ओलंपिक पदक विजेता सुमित के गांववालों ने सीएम से की मुलाकात

0
313

मुख्यमंत्री का मुंह मीठा कराकर गांव आने का दिया न्योता
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता हॉकी खिलाड़ी सुमित कुमार के गांव कुराड़ (सोनीपत) के ग्रामीण गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले और उन्हें कुराड़ गांव में आने का न्योता दिया। जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार किया और कुराड़ का कार्यक्रम जल्द बनाने की बात कही। इस अवसर पर ग्रामीणों ने सुमित कुमार के पदक जीतने की खुशी में सोनीपत का मशहूर घेवर खिलाकर मुख्यमंत्री का मुंह मीठा भी कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुमित की उपलब्धि पर सभी गांववालों को भी बधाई दी और कहा कि सुमित ने कड़ी मेहनत से स्वयं को साबित किया। उन्होंने गांव की समस्याओं को सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए।