झज्जर : केएमपी के पास कलेक्ट्रेट बढ़ाने के लिए उपायुक्त श्याम लाल पुनिया से मिले मांडोठी के ग्रामीण

0
382

धीरज चाहार, झज्जर :
एमपी के साथ शुरू होने वाले रेल प्रोजेक्ट के लिए होने वाली जमीन एक्वायर में कम कलेक्ट्रेट होने के चलते उपायुक्त श्याम लाल पुनिया से मिले ग्रामीण। दलाल खाप 84 के प्रधान भूप सिंह दलाल के मुताबिक उनके गांव के आस-पास के गांव में 4 करोड से ऊपर का जमीन का रेट चल रहा है लेकिन उनके गांव की जमीन का रेट काफी कम सरकार के द्वारा लगाया जा रहा है। भूप सिंह दलाल ने कहा कि आज से 14 साल पहले भी जा खोदा में एक जमीन की रजिस्ट्री हुई थी जो कि एक करोड़ 55 लाख रुपए में बिकी थी उसकी रजिस्ट्री भी उपायुक्त के सामने दिखाई जाएगी। भूप सिंह दलाल के अनुसार उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने उनकी बात का स्वागत करते हुए कहा कि जब ग्रामीण कहेंगे आपके गांव में आ जाएंगे और समस्याओं का समाधान कर देंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर डीआरओ झज्जर और एडीसी जग निवास भी मौके पर मौजूद थे।