संजीव कुमार, रोहतक:
आज नौनंद गांव की चौपाल में समस्त ग्रामवासी इक्ट्ठे हुए, जिसमें बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता उपमंडल अधिकारी व कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।
इसमें नौनंद गांव में लगने वाले 220 के वी सब स्टेशन पर विचार किया। इसमें बिजली निगम के अधिकारियों ने अपना पक्ष रखा तथा गांव वालों ने अपना पक्ष रखा। इसके बाद पूरे गांव में एक मत से प्रस्ताव पास किया कि किसी भी सूरत में गांव में 220 के.वी. स्टेशन नहीं लगने दिया जायेगा।
कामरेड रामकिशन जयवीर सरपंच बलजीत सरपंच, राजेन्द्र सिंह, ओमप्रकाश, नरेश कुमार, दिवान नम्बरदार, बिजेन्द्र सरपंच, पप्पू रमेश पंच, रामचन्द्र नम्बरदार, दीपक पंच, नवीन पंच, शिशू पंच, मास्टर दयानन्द, दिनेश पंच, ओमप्रकाश पंच, दिनेश सैनी पंच, बबीता पंच, शिखा पंच ने बताया कि गांव में स्कूल, खेल स्टेडियम, गऊशाला, पशु हस्पताल सहित भगत सिंह पार्क के जलघर आदि के लिए जमीन देने के बाद गऊ चराने के लिए जमीन नहीं बच पायेगी।