- नैन व डूमियाना गांव में ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी गाड़ी का किया विशेष स्वागत
- विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने यात्रा के दौरान दी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
- सरकारी स्कूल के बच्चों ने कविता देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगो का मन मोहा
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत नैन व डूमियाना गांव में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यात्रा को देखने के लिए गांव में बड़ी संख्या में बच्चे, बूढ़े व युवा पहुंचे व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाली गारंटी गाड़ी का जोरदार स्वागत किया। यात्रा के दौरान आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी अपनी अपनी समस्याओं को रखा जिनमे से ज्यादातर समस्याओं का मौके पर निदान किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति की कविताएं, सामूहिक व एकल नृत्य प्रस्तुत करके ग्राम वासियों का मन मोहया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा विकसित भारत की शपथ भी ग्रामीणों को दिलाई गई। कार्यक्रम में पहुंचे निगम पार्षद लोकेश नांगरू व ब्लॉक समिति अध्यक्ष मीना देवी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का अवलोकन किया।
डूमियाना गांव मे आयोजित कार्यक्रम मे नगर पार्षद लोकेश नागरू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो सम्मान शहीदों के परिजनों को मोदी सरकार ने दिलाया है इससे पूर्व किसी भी सरकार ने नहीं दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर वर्ग के उत्थान को लेकर योजनाएं बनाई है जिनका हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंच रहा है। प्रदेश में हो रही विकास कार्यों से प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि साफ दिखाई पड़ती है। उन्होंने अनेक योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का भी बड़े सत्र पर लोगों को लाभ दिया जा रहा है।
नैन गांव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची ब्लॉक समिति चेयरमैन मीना रानी ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व मे देश की पहचान मजबूत हुई है। रक्षा के मामले में हम अच्छी पोजिशन में है। आज हम पूरी तरह आत्म निर्भरता की तरफ बढ़ रहे हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग का पूरा पूरा ख्याल रखा है। 80 करोड़ लोगो को मुफ्त राशन की सुविधा प्रदान की गई है। नल द्वारा शुद्ध जल उपलब्ध करवाया जा रहा है। समिति अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को पंचायत में आरक्षण का लाभ पहुंचा कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने महिला सशक्तिकरण को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी की मोहताज नहीं है। बड़े-बड़े पदों पर आसीन होकर महिलाएं देश सेवा कर रही है।
उन्होंने उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किए गए दोनों गांव के कार्यक्रम में गांव के पूर्व सैनिकोंं, खिलाडिय़ों उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं व होनहार बच्चों को सम्मानित किया गया। कृषि विभाग ग्रामीणों के सामने ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर एमडी शुगर मिल जगदीप, तहसीलदार अजय सैनी, बीडीओ सुरेंद्र, भाजपा नेता रोशन लाल माहला, राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार के पुत्र अनिल पंवार, सुरेंद्र, पार्षद संजीव दहिया, सरपंच पति रामपाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :Congress District Convenor Trilochan Singh : ‘सोई हुई सरकार है चोरियों की भरमार है’: त्रिलोचन सिंह
Connect With Us: Twitter Facebook