Haryana Assembly Election: कैथल के किठाना में ग्रामीणों ने महापंचायत कर अनुराग ढांडा को दिया आशीर्वाद

0
147
अनुराग ढांडा को आशीर्वाद देते हुए गांव के लोग।
अनुराग ढांडा को आशीर्वाद देते हुए गांव के लोग।

Kaithal News (आज समाज) कैथल: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष और कलायत विधानसभा से उम्मीदवार अनुराग ढांडा को गांव किठाना के लोगों ने महापंचायत कर अनुराग ढांडा को आशीर्वाद दिया। महापंचायत किठाना गांव में चबूतरे पर पांच घंटे तक चली। इस दौरान बीजेपी नेता नरेश किठाना ने पार्टी छोडकर साथ देने का फैसला किया। 36 बिरादरी की महापंचायत में पूरे गांव के लोगों ने पगड़ी पहनाकर अनुराग ढांडा का स्वागत किया और महापंचायत में 36 बिरादरी के लोगों ने खुलकर अनुराग ढांडा का समर्थन किया और तन मन धन से अनुराग ढांडा का चुनाव लड़ने का फैसला लिया। इस दौरान महापंचायत ने अनुराग ढांडा को लड्डूओं में तोला। अनुराग ढांडा ने किठाना की महापंचायत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे लिए धनौरी और किठाना में कोई फर्क नहीं हैं। दोनों मेरे अपने गांव हैं। जब भी मैं किठाना में आया हूं मुझे अपने बेटे की तरह मान सम्मान मिला है। किठाना और धनौरी ने बड़े-बड़े नेता दिए हैं। आप लोग जिसके साथ लग जाते हो वह राजनीति में 10-15 चंदे ऊपर हो जाता है और ये ताकत और हिम्मत बड़े गांव की पहचान होती है, आपसी भाईचारे की पहचान होती है।

36 बिरादरी के करेंगे काम

उन्होंने कहा कि आज के समय में हरियाणा नई राजनीति की तरफ बढ़ रहा है। अपने मन में झांक कर देख लें मन में भी यही आएगा पुराने नेता, पुरानी पार्टी, पुरानी राजनीति बहुत हो गई है। इस बार नया होना चाहिए। मैं किठाना की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि सांझे काम के लिए 24 घंटे तैयार रहूंगा। मैंने अपने जीवन में प्रण लिया है कि 36 जात की राजनीति करेंगे और सभी 36 बिरादरी के काम करेंगे।