Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत: धनसौली गांव में नाला बंद होने से गांव के अंदर सरकारी स्कूल व मन्दिर के सामने गली में गंदा पानी जमा होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। लेकिन बार-बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को स्कूल में आते समय भारी परेशानी का सामना करना पडता है, गंदे पानी के बीच से गुजरने के कारण कई बच्चे गंभीर बीमारी के शिकार हो गए है, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है,इतना ही नहीं बल्कि मंदिर में तो ग्रामीणों ने आना जाना ही बंद कर दिया है, क्योकि मन्दिर के मुख्य गेट के सामने गंदा पानी जमा है और प्रशासन मौन होकर तमाशा देख रहा है, लेकिन अब वो चुप नही बैठेंगे अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो बीडीपीओ कार्यालय सनौली खुर्द व जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना देने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
ग्रामीणों को सताने लगा बीमारी फैलने का डर
नारकीय जीवन जीने पर है मजबूर
बच्चों ने बीमारियों के डर से स्कूल में आना किया बंद
घरों में आने लगी दरार, हो सकता है बड़ा हादसा
यह भी पढ़े : Blood Donation Camp in Karnal : सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने करनाल में लगाया रक्तदान शिविर