Charkhi Dadri: प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर चरखी दादरी में ग्रामीणों ने स्कूल का गेट किया बंद

0
226
प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर चरखी दादरी में ग्रामीणों ने स्कूल का गेट किया बंद
प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर चरखी दादरी में ग्रामीणों ने स्कूल का गेट किया बंद

Charkhi Dadri News (आज समाज) चरखी-दादरी: चरखी दादरी जिले में सरपंच की अगुवाई में ग्रामीणों ने स्कूल की व्यवस्थाओं को लेकर जमकर बवाल काटा। ग्रामीणों ने स्कूल का गेट बंद कर हंगामा किया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर डटे रहे। ग्रामीणों का आरोप है कि मोड़ी गांव के शहीद राजबीर सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। ग्रामीण स्कूल प्राचार्य के तबादले की मांग कर रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर जाकर प्राचार्य व ग्रामीणों से बात की। प्राचार्य को दूसरी जगह भेजकर विभागीय जांच करने के आश्वासन पर ग्रामीण सहमत हुए। हालांकि ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री व सीएम से मिलकर मामले के बारे अवगत करवाएगा। मोड़ी गांव के ग्रामीण सरपंच अनिल कुमार की अगुवाई में घसोला, संतोखपुरा, मोड़ी, गोठड़ा सहित आधा दर्जन गांव के सरपंचों के साथ ग्रामीण सरकारी स्कूल में पहुंचे थे। स्कूल की अव्यवस्थाओं को लेकर काफी हंगामा किया। ग्रामीणों ने स्कूल प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाये और तबादले की मांग उठाई। सरपंच अनिल कुमार ने बताया कि प्राचार्य द्वारा उन पर रिश्वत के आरोप लगाए हैं, जबकि उनका रवैया खराब होने से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। ग्रामीणों के रुख को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी राजबाला फोगाट मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से बात की। साथ ही आश्वस्त किया कि प्राचार्य को दूसरी जगह भेजा जाएगा। प्राचार्य के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर विभागीय जांच की जाएगी।