Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरूक्षेत्र में कार में आए बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। हालांकि गोली युवक के सिर के पास से गुजर गई। जिससे युवक बाल-बाल बच गया। गोलियों की आवाज सुनते ही लोग वहां जमा हो गए और उन्होंने फायरिंग कर रहे दोनों हमलावरों को पकड़ लिया। बाकी हमलावर कार में बैठकर फरार हो गए। पकड़े गए एक हमलावर से लोगों ने देसी कट्टा भी बरामद किया है। ग्रामीणों ने पुलिस बुलाकर दोनों बदमाश और देसी कट्टा पुलिस के हवाले कर दिया है। शुरूआती जांच में मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने हमला क्यों किया। बदमाशों के हमले से बाल-बाल बचे युवक अर्शदीप ने बताया कि वह एक दुकान पर बैठा हुआ था। तभी आॅल्टो में हथियारों से लैस 5-6 युवक उसके पास आए। गाली-गलौज करते हुए उनमें से एक युवक ने उस पर गोली चला दी। गोली उसके सिर के पास से होकर गुजर गई। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए।
वहां जमा हुए लोगों ने हमलावरों को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी। पहले तो उन्होंने लोगों को डराने की कोशिश की लेकिन जब भीड़ बढ़ने लगी तो हमलावर मौके से भागने लगे। इनमें 2 हमलावर खेत की तरफ भागे तो ग्रामीणों ने उन्हें दबोच लिया। उनसे देसी कट्टा भी मिल गया। बाकी हमलावर मौका देख कार में बैठकर भाग निकले।
चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने के कारण झींडा ने लिया फैसला Haryana…
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…
एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…
Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर मुंबई…
कहा-केंद्र सरकार 14 फरवरी से पहले चंडीगढ़ की बजाए दिल्ली में करें बैठक Punjab Farmers…
पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह कत्ल केस में राजोआना को मिली है सजा-ए-मौत Balwant…