Sonipat News: सोनीपत में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, 4 कर्मचारी घायल

0
90
Sonipat News: सोनीपत में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, 4 कर्मचारी घायल
Sonipat News: सोनीपत में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, 4 कर्मचारी घायल

गोहाना क्षेत्र के गांव छिछड़ाना में मिली थी बिजली चोरी की शिकायत
(आज समाज) सोनीपत: जिले के कस्बे गोहाना के गांव छिछड़ाना में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में 4 बिजली कर्मचारी घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर है। जिन्हें इलाज के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। वहीं इस घटना से बिजली कर्मचारियों में रोष है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, बिजली निगम की एक टीम गुरुवार शाम 4 बजे के करीब गोहाना क्षेत्र के गांव छिछड़ाना में बिजली चोरी पकड़ने पहुंची थी। इसमें जेई अनिल कुमार के साथ 5 अन्य कर्मचारी भी थे। टीम ने गांव में जब पड़ताल शुरू की तो 2 घरों में बिजली की चोरी पकड़ी गई।

फोन छीनकर तोड़ डाले

बिजली कर्मियों ने लीलू के घर बिजली चोरी पकड़ी और इसका वीडियो बनाना शुरू किया। कार्रवाई के बीच में ही एक व्यक्ति आया, जो नशे में था। उसने आते ही बिजली कर्मियों से बहस शुरू की। कुछ देर बाद वह नशेड़ी व्यक्ति बिजली कर्मियों से गाली-गलौज करने लगा। जब उसका विरोध किया तो उसने आवाज लगाकर लोग बुला लिए। उसकी आवाज पर 8-10 लोग हाथों में लाठी और डंडे लेकर आए। एक के हाथ में कस्सी भी थी। उन्होंने आते ही बिजली कर्मियों को पीटना शुरू कर दिया। लोगों ने उनके फोन छीनकर तोड़ डाले।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 21 और 21 को पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम