Sonipat News: सोनीपत में कब्जा छुड़वाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

0
176
Sonipat News: सोनीपत में कब्जा छुड़वाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला
Sonipat News: सोनीपत में कब्जा छुड़वाने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

निशानदेही के दौरान दोनों पक्षों के बीच हुआ विवाद
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: गन्नौर क्षेत्र के गांव बांय में गत दिवस कब्जा छुड़वाने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। लोगों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च का पाउडर डाल दिया। पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की की गई और इसके बाद मारपीट करते हुए पुलिस कर्मियों की वर्दी तक फाड़ दी। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने भी वहां मौजूद कब्जाधारियों को हटाने के लिए पीटना शुरू कर दिया।

आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने इस दौरान महिलाओं को भी पीटा। पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार दिल्ली के रहने वाले संजय अग्रवाल की गन्नौर क्षेत्र के गांव बांय में जमीन है। इस जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। कोर्ट के आदेश पर दोनों पक्षों को जमीन की निशानदेही के लिए मौके पर बुलाया गया था।

पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का किया प्रयास

निशानदेही के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया। झगड़े की आशंका को देखते हुए सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद गन्नौर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को समझाने के प्रयास किए गए, लेकिन कुछ लोग इस पर अड़ गए कि जमीन पर उनका कब्जा है और ये उनकी जमीन है। पुलिस ने निशानदेही के हिसाब से जमीन से कब्जा हटाने का प्रयास किया तो आरोप है कि कब्जाधारी लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ झगड़ा शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें : शंभू बार्डर से आज फिर दिल्ली कूच करेंगे पंजाब के किसान