Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : क्षेत्र के गांव कचरौली में डिपो होल्डर द्वारा खराब गेहूं बांटने को लेकर ग्रामीणों में डिपो होल्डर के खिलाफ गुस्सा फूट गया और जमकर नारेबाजी की और अनाज लेने से मना कर दिया। कचरौली वासी ब्लॉक समिति मेंबर राजेश कुमार, संजय, देशराज, कृष्णा, टेकचंद, सुरेश, रोशन, राजपाल, सागर, देवा, बिमला, रोशनी, सोनू आदि ने बताया कि डिपो होल्डर द्वारा ग्रामीणों को खराब राशन वितरित किया जा रहा है। अनाज में गेहूं कम अन्य कबाड़ ज्यादा है। ग्रामीणों ने डिपो होल्डर पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग द्वारा अच्छा राशन और अनाज गरीबों को बांटने के लिए भेजा जाता है।
परंतु डिपो होल्डर गरीबों को खराब व घटिया किस्म का राशन और अनाज बांटता है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि डिपो होल्डर द्वारा समय पर राशन भी वितरित नहीं किया जाता। जनवरी माह का राशन फरवरी में बांटा गया और फरवरी माह का राशन सोमवार 4 मार्च को बांटने के लिए आया है वह अनाज भी खराब है। डिपो होल्डर ने बताया कि पीछे से ही ऐसा अनाज आया है। जिसको बदलने के लिए ठेकेदार से बात की गई है। आज हमने अनाज नही बांटा जैसे ही ठेकेदार अनाज बदल देगा हम अनाज बांट देंगे। वहीं डिपो होल्डर ने बताया कि अनाज खराब नहीं है अनाज में मंडूसी की मात्रा अधिक है।
वर्जन
यदि कोई डिपो होल्डर खराब या घटिया किस्म का राशन वितरित करेगा तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। आपके माध्यम से पता चला है कि कचरौली गांव में खराब गेहूं बांटे जा रहे हैं इसकी जांच की जाएगी। और यदि खराब गेहूं बांटे जा रहे हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
आदित्य कौशिक, डी.एफ.एस.सी. पानीपत।