जिले की सभी ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का पुर्नगठन

0
228
Village water and sewerage committees will be reconstituted in all gram panchayats of the district
Village water and sewerage committees will be reconstituted in all gram panchayats of the district

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था के संचालन एवं रखरखाव के लिए जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं के माध्यम से ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का पुर्नगठन किया जाएगा। इस बारे में गत दिवस उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय जिला जल एवं सीवरेज मिशन की बैठक के दौरान विषय पर चर्चा हुई।

पेयजल एवं सीवरेज उपभोक्ता अपने कनेक्शन जल्द करवाएं परिवार पहचान पत्र से लिंक : डीसी

वहीं सभी संबंधित अधिकारियों व विकास एवं पंचायत विभाग को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द ही ग्राम सभाओं को शेड्यूल जारी करें व हर ग्राम पंचायत में सरकार के नियमानुसार ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का गठन करें। उन्होंने कहा कि इस बारे में सभी ग्राम सचिवों को प्रशिक्षण भी प्रदान करें ताकि ग्राम जल एवं सीवरेज समितयों का ठीक ढंग से पुनर्गठन करके जल जीवन मिशन के तहत पेयजल व्यवस्था के रखरखाव एवं संचालन का ठीक तरीके से संचालन कर सकें। इसके साथ-साथ उपायुक्त जयकृष्ण आभीर ने ग्रामीण व शहरी पेयजल एवं सीवरेज के सभी उपभोक्ताओं को निर्देश दिए कि वे अपने पेयजल व सीवर के कनेक्शनों को 31 दिसंबर तक परिवार पहचान पत्र से लिंक अवश्य करवा लें। इसके लिए विभाग की टीमें घर-घर आकर आपके कनेक्शन परिवार पहचान पत्र से लिंक कर रहे हैं। इसके अलावा उपभोक्ता अपने कनेक्शन विभाग में जाकर भी लिंक करवा लें। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की टीमें लगातार जल संरक्षण व अन्य आईईसी गतिविधियों के माध्यम से उपभोक्ताओं को जागरूक कर रही है। पीने के पानी का एच2एस के माध्यम से जीवाणु परीक्षण भी करवाएं व जिला लैब नारनौल में भी पीने के पानी का सैंपल जांच करवाए जा सकते हैं।

जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बैठक के दौरान बताया कि ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों के पुर्नगठन के बाद सभी ग्राम पंचायतों की ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी। वहीं प्रत्येक ग्राम पंचायतों में कम से कम 5 महिलाओं को पेयजल की जांच करने व उसका परिणाम जल जीवन मिशन की वेबसाइट पर अपडेट करने का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि जल्द ही सभी ग्राम सचिवों के साथ प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जाएगी उसके बाद ग्राम सभाओं का शेड्यूल जारी करके प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का पुनर्गठन का कार्य पूर्ण किया जाएगा।

इस मौके पर अन्य अधिकारी रहे उपस्थित

Village water and sewerage committees will be reconstituted in all gram panchayats of the district
Village water and sewerage committees will be reconstituted in all gram panchayats of the district

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, एसडीएम कनीना सुरेन्द्र सिंह, नगराधीश डॉ. मंगलसेन, डीडीपीओ विरेन्द्र सिंह, डीपीओ संगीता यादव, जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा, उपमंडल अभियंता अशोक कुमार डागर, सिविल सर्जन डॉ. धर्मेश कुमार सैनी, नूतन प्रयास फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण बंसल, नेहरू युवा केन्द्र से जिला समन्वयक महेन्द्र सिंह नायक, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार, उपमंडल अभियंता पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :डीसी ने किया चार दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ

ये भी पढ़ें :जानिये घर पर कैसे तैयार करें दालसब्जी बिरयानी

ये भी पढ़ें : 15 तक चल रही राज्य स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम में लेगें जिला के बच्चे भाग

Connect With Us: Twitter Facebook