आज समाज डिजिटल,हिसार:
Village Secretary Suspended on Complaint of Irregularity: ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने गांव किरोड़ी निवासी भतेरी पत्नी सतपाल को वर्ष 2019 में कीटनाशक स्प्रे के कारण गेहूं की फसल खराब होने पर 60 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अनियमितताओं की शिकायतों पर गांव राजली के ग्राम सचिव को भी निलंबित करने के आदेश दिए हैं।

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में जन शिकायतों का किया निपटारा Village Secretary Suspended on Complaint of Irregularity

वे सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता, विधायक जोगीराम सिहाग, विनोद भयाना, मेयर गौतम सरदाना, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी, नगर-निगम आयुक्त अशोक गर्ग, हिसार के पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, हांसी पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं परिवेदना समिति के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे। एक अन्य मामले में उन्होंने बरवाला नगर पालिका के तत्कालीन सचिव के विरुद्ध व्यापक जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को जन समस्याओं का निराकरण शीघ्र करने के साथ-साथ व्यवहार में भी बदलाव लाने की हिदायत दी है।

संबंधित मामलों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए पूरी तैयारी के साथ आएं अधिकारी

उन्होंने कहा कि अधिकारी परिवेदना समिति की बैठक में संबंधित मामलों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए पूरी तैयारी के साथ आएं। प्रेम सिंह पुत्र दलसिंह व अन्य द्वारा हिसार स्कॉलर हाउस बिल्डिंग सोसायटी, गंगवा की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल को सहायक रजिस्ट्रार से रिकॉर्ड लेने के निर्देश दिए हैं।
ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने गांव उमरा के सडक़ निर्माण कार्य को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता को निर्देश दिए हैं कि वे इस कार्य को अति शीघ्र करवाना सुनिश्चित करें। अधीक्षक अभियंता हरपाल सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा 38.47 करोड़ रुपए का एस्टीमेट बनाकर भेज दिया गया है तथा अप्रूवल मिलने के पश्चात शीघ्र सडक़ निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने संजय मेहता निवासी गीता कॉलोनी आजाद नगर हिसार की शिकायत पर बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता को निर्देश दिए कि वे निर्धारित मापदंडों के अनुसार बिजली कनेक्शन जारी करना सुनिश्चित करें।