सरपंच से सही जांच करने की एवज में की डिमांड
Nuh News (आज समाज) नूंह: एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नूंह से एक ग्राम सचिव को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ग्राम सचिव के खिलाफ गुरुग्राम में मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे एक दिन की रिमांड पर एसीबी को सौंपा है। ग्राम सचिव सरपंच से पक्ष में जांच करने और उच्च अधिकारियों को सही रिपोर्ट बनाने की एवज में 3 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
सरपंच की मार्कशीट की चल रही थी जांच
फिरोजपुर झिरका के रहने वाले जुबेर ने एसीबी को शिकायत देकर बताया था कि वह फिरोजपुर झिरका के एसडीएम कार्यालय में कंप्यूटर आॅपरेटर कार्यरत था। उस दौरान उसकी मुलाकात करहेड़ा गांव के सरपंच रामफल से हुई। रामपाल की आठवीं क्लास की मार्कशीट की जांच एसडीएम कार्यालय में चल रही थी। जांच को अपने पक्ष में करवाने के लिए सरपंच की नगीना खंड में तैनात ग्राम सचिव हसीन से बातचीत हुई।
पैसे देने के लिए फार्म हाउस पर बुलाया
हसीन ने सरपंच रामफल से उसके पक्ष में जांच करने के लिए उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कही। इसके बदले उससे 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। उसने तुरंत एसीबी को सूचना देकर हसीन को रिश्वत के पैसे लेने के लिए फार्म हाउस पर बुला लिया। सूचना मिलते ही एसीबी की टीम ने पहले ही जाल बिछा लिया। जैसे ही हसीन पैसे लेने के लिए आया तो एसीबी की टीम ने हसीन को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
मामले की जांच जारी
गुरुग्राम में तैनात एंटी करप्शन ब्यूरो की डीएसपी गरिमा ने बताया कि ग्राम सचिव पर सरपंच की इन्क्वायरी के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप है। उसने एसडीएम आॅफिस में यह पैसे देने थे। अभी उससे पूछताछ की जाएगी और मामले का पता लगाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : हिसार में जीजा-साली ने जहर निगल कर की आत्महत्या