Farmers Movement-2 : किसान आंदोलन -2 के चलते पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पानीपत का गांव पट्टीकल्याणा

0
93
Farmers Movement-2
  • एसीपी, डीएसपी व जिला ट्रैफिक डीएसपी ने दौरा कर स्थिति का जायजा लिया

Aaj Samaj (आज समाज),Farmers Movement-2,पानीपत :किसान आंदोलन पार्ट 2 के चलते शंभू बॉर्डर व अन्य जगहों पर बढ़ती गति गतिविधियों के कारण नेशनल हाईवे गांव पट्टीकल्याणा फ्लाईओवर के नजदीक एक बार फिर सक्रियता बढ़ा दी गई है। बुधवार को यहां पर सोनीपत पानीपत पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल तैनात किया गया। देखते ही देखते गांव पट्टीकल्याणा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया जिसमें सुरक्षा कवच पुलिस कर्मचारी भी शामिल है। वही गन्नौर के एसीपी गोरखपाल राणा, पानीपत डीएसपी सतीश कुमार, जिला ट्रैफिक डीएसपी पानीपत सुरेश कुमार ने दौरा करते हुए स्थिति का जायजा लिया। शाम के समय भी पुलिस अधिकारी डेरा डाले रहे। पानीपत बिजली निगम डिविजन के कार्यकारी अभियंता को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। माइक से बोलने के लिए बाकायदा बिजली के खंभे पर लाउडस्पीकर लगाया गया है।

 

किसानों का रास्ता रोकने के लिए जगह चिन्हित की गई

उल्लेखनीय है कि करीब 9 दिन पहले किसान आंदोलन पार्ट 2 के चलते सोनीपत पुलिस कमिश्नर ने नेशनल हाईवे गांव पट्टीकल्याणा फ्लाईओवर के नजदीक दौरा करते हुए स्थिति का जायजा लिया और किसानों का रास्ता रोकने के लिए जगह चिन्हित की गई। इसके अगले दिन पानीपत व सोनीपत पुलिस द्वारा नाका लगाने की तैयारी की गई। जिसको लेकर पुलिस के वाहनों के अलावा चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एम्बुलेंस करीब 85 कंक्रीट के भारी भरकम बैरिकेट्स व करीबन 75 लोहे के बैरियर व काफी संख्या में रेतली मिट्टी से भरे कट्टे अधिक रखे गए हैं। रात के समय पहरा देने के लाइटों की व्यवस्था की गई। हाल ही में बारिश के चलते फ्लाई ओवर की बगल में सर्विस लाइन पर नाला ओवरफ्लो होने के कारण बरसाती पानी खड़ा होने पर लोहे के बैरियर जलमग्न हो गए। पिछले दो दिनों से रोड पर बरसाती पानी खड़ा हुआ है। वहीं पिछले 9 दिनों से पुलिस डेरा डाले हुए हैं। शंभू बॉर्डर व अन्य जगहों पर गतिविधियों के चलते पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है।

 

भारी पुलिस बल तैनात किया

सुरक्षा के मध्यनजर बुधवार को सोनीपत व पानीपत पुलिस प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बल तैनात किया गया। देखते ही देखते नेशनल हाईवे पर गांव पट्टीकल्याणा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। वहीं स्थिति को देखते हुए गन्नौर के एसीपी, पानीपत डीएसपी व जिला ट्रैफिक डीएसपी पानीपत ने दौरा करते हुए पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश दिए। दूसरी और यहां पर 4 हाइड्रा मशीन व जेसीबी मशीनों के अलावा पुलिस के वाहनों के अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां खड़ी की गई। उधर एक ढाबे के नजदीक हाइड्रा मशीन से कंटेनर में लोड भारी भरकम कंक्रीट के बैरिकेट्स रखने काम चलता रहा। वही समालखा बिजली निगम कार्यकारी अभियंता ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते यहां पर पानीपत डिविजन के कार्यकारी अभियंता को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

 

Connect With Us: Twitter Facebook