Village Of Karnal: सुपरवाइजर की डंपर से कुचलने से मौत

0
259
सुपरवाइजर की डंपर से कुचलने से मौत
सुपरवाइजर की डंपर से कुचलने से मौत

Aaj Samaj, (आज समाज),Village Of Karnal,करनाल, 6मई, इशिका ठाकुर:

करनाल के गांव टकराना के पास एक दर्दनाक हादसा हो जिसमें सड़क निर्माण करने के दौरान सड़क निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर की डंपर से कुचलने के कारण मौत हो गई. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया. पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस के द्वारा डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.

मिट्टी से भरा हुआ ट्रक आया और उसको कुछ चलता हुआ निकल गया

जानकारी के अनुसार करनाल के गांव टकराना में सड़क बनाने का काम चल रहा था जिसकी देखरेख मृतक अरुण सुपरवाइजर के तौर पर कर रहा था. मृतक की पहचान अरुण गांव अमृतपुर के रूप में हुई है जिसकी उम्र करीब 38 वर्ष है. जानकारी के अनुसार मृतक सुपरवाइजर चार-पांच दिन पहले ही गांव टकराना के पास सड़क निर्माण कार्य के देखने के लिए साइट पर आया था. हादसा उस समय हुआ जब सुपरवाइजर अरुण साइट पर काम देख रहा था उसी दौरान एक मिट्टी से भरा हुआ ट्रक आया और उसको कुछ चलता हुआ निकल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बीते दिन ही उसका साइट पर किसी से हुआ था विवाद

मृतक के परिवार के सदस्य उसके भाई सूरज ने इस हादसे मे हत्या की आशंका जताई है जिसके चलते पुलिस ने मृतक अरुण के भाई सूरज के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते दिन ही उसका साइट पर किसी से विवाद हुआ था जिसके चलते पर उनकी डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई है. मृतक के भाई सूरज ने बताया कि अरुण के दो बच्चे हैं जिसमें एक बेटा और एक बेटी है. कुछ समय पहले और उनके छोटे भाई की भी मौत हो गई थी जिसके चलते उसके परिवार का पालन पोषण भी अरुण ही कर रहा था. परिवार में कमाने वाला एक अकेला अरुण ही था जो इस हादसे की वजह से अपनी जान गवा बैठा. जैसे परिवार वालों को इस घटना की सूचना मिली परिवार और गांव में मातम छा गया.

जांच अधिकारी अंकित ने बताया कि रम्बा थाना पुलिस को जैसे ही घटना की सूचना मिली पुलिस ने मौके पर जाकर शव और डंपर को कब्जे में ले लिया शव को पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में बीच में भिजवा दिया गया है वहीं डंपर को रम्बा थाने में खड़ा कर दिया गया है. जैसे ही यह दुर्घटना हुई वहां पर ज्यादा भीड़ एकत्रित हो गई जिसका फायदा उठाकर डंपर चालक मौके से फरार हो गया जिस को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें : Shri Krishna School Mahendragarh में नोटबुक कवर प्रतियोगिता आयोजित