नशीली दवाओं की बिक्री व ड्रग तस्करों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए प्रशासन ने तैयार किया माइक्रो प्लान

0
439
Village level awareness camps will be organized: Deputy Commissioner Anish Yadav
Village level awareness camps will be organized: Deputy Commissioner Anish Yadav
  • गांव स्तर लगाए जाएंगे जागरूकता कैंप : उपायुक्त अनीश यादव
    इशिका ठाकुर,करनाल :

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि नशीली दवाओं की बिक्री व ड्रग तस्करों पर निगरानी रखने के लिए प्रशासन ने माइक्रो प्लान तैयार किया है तथा नशे से ज्यादा प्रभावित गांवों में कैंप आयोजित करने के लिए एक शैड्यूल तैयार किया गया है जिसमें डॉक्टरों, परामर्शदाताओं की ड्यूटी लगाई गई है ताकि लोग नशे की गिरफ्त से बाहर आ सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जागरूकता कैंप में मनोचिकित्सक, परामर्शदाता द्वारा युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया जाए। जो व्यक्ति नशे जैसी बुराई को छोडऩा चाहते हैं, उनको सही परामर्श देकर डॉक्टर के पास भेजना सुनिश्चित करें।

गांव स्तर लगाए जाएंगे जागरूकता कैंप

उपायुक्त ने नशा मुक्त भारत अभियान को जिला में सफल बनाने के दृष्टिगत सीनियर ड्रग ऑफिसर को निर्देश दिए कि वे कैमिस्ट स्टोर पर कड़ी निगरानी रखें और रेड बढ़ाएं, अगर कहीं पर अनियमितता पाई जाती है तो उनके लाईसेंस रद्द किए जाएं। उन्होंने नशे से ज्यादा प्रभावित क्षेत्र असंध व निसिंग को लेकर एसडीएम असंध व करनाल को निर्देश दिए कि वे नशे से ग्रस्त व्यक्तियों को नशा मुक्ति केन्द्र तक पहुंचवाना सुनिश्चित करें ताकि नशे की लत से उनको बचाया जा सके। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ एएनएम, आशा वर्कर एवं अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को इस कार्य में सहयोग करने के लिए निर्देशित करें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को नशे जैसी बुराई से दूर रहने के लिए प्रार्थना सभा में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि नशे जैसी बुराई की रोकथाम के लिए जिले के 10 ऐसे गांवों की पहचान की जाए जहां पर नशे का प्रचलन ज्यादा है और वहां पर जागरूकता कैंप आयोजित करके वहां के कम से कम 10 लोगों का नशा छुटवाने का लक्ष्य निर्धारित करके कार्य किया जाए।

नशा मुक्त भारत अभियान

नशे जैसी बुराई को समाप्त करने के लिए अधिकारी आपसी तालमेल के साथ करें कार्य – पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया।
पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत राज्य स्तर पर गठित कमेटी के दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए मादक व नशीले पदार्थों की बिक्री, सेवन पर नियंत्रण के लिए जिला स्तरीय कमेटी के अलावा सब डिवीजन, कलस्टर मिशन टीम तथा ग्राम स्तर पर कमेटी के सदस्य कड़ी निगरानी रखें और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें।

ये भी पढ़ें :कर्ण नगरी में गूंजा वाहे गुरुजी का खालसा वाहे गुरु की फतेह का नाद

ये भी पढ़ें : मानवता की सेवा में जुटा है भारत विकास परिषद–संजय बठला

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

Connect With Us: Twitter Facebook