Village Karontha Rohtak : गांव करौंथा में 200 पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को किया सम्मानित।

0
434
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 200 पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को किया
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 200 पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को किया

Aaj Samaj (आज समाज), Village Karontha Rohtak, रोहतक, 19 अगस्त : 

गांव करौंथा के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 200 पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को किया सम्मानित। युवा सरपंच अरवीन धनखड़ ने अपने निजी कोष से 200 सैनिकों को शाल व चादर भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सरपंच अरवीन धनखड़ ने कहा कि हमें यह आजादी यूं ही नहीं मिली है इसके लिए न जाने कितने फांसी के फंदे पर झूले थे और न जाने कितनों ने गोली खाई थी, तब जाकर हमने यह आजादी पाई थी। अत: हमें अपने सैनिकों व वीरांगाओं के त्याग को नहीं भूलना चाहिए। गांव की मेधावी बेटी योगिता व गणमान्य सैनिकों ने मिलकर ध्वजारोपण किया।

गणमान्य अतिथियों को तिरंगा पगड़ी पहना कर सम्मानित किया

कन्या विद्यालय के प्रभारी कृष्ण कुमार, लडक़ों के स्कूल की प्रिसिंपल मुकेश देवी व पर्यावरण प्रहरी व शिक्षक मनोज सहरावत ने सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों को तिरंगा पगड़ी पहना कर सम्मानित किया और सभी को शुभकामनाएं दी। मंच का संचालन हिन्दी प्रवक्ता पूनम नरवाल व प्रीति सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पर्यावरण प्रहरी मनोज सहरावत ने कहा कि आजादी की लड़ाई आसान नहीं थी लेकिन हमारे देश के महान सैनिकों के अथक प्रयास और बलिदान ने इसे संभव बनाया। उन्होंने कहा कि आज हम उन्हीं बहादुर सैनिकों के कारण स्वतंत्र है और खुली हवा में सांस ले पा रहे है। इस अवसर पर श्रीमती सारिका मलिक व अनिता प्राध्यापिकाओं ने देश की आजादी व सैनिकों के जीवन के संघर्ष पर प्रकाश डाला।

बच्चों ने देशभक्ति के गीतों,नृत्य व नाटकों से सबका मनमोह लिया

गांव करौंथा की पंचायत द्वारा सीनियर सैकडरी में अव्वल आने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति के गीतों,नृत्य व नाटकों से सबका मनमोह लिया। गांव करौंथा पंचायत ने विद्यालय में सोलर सिस्टम लगवाने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद दिनेश, समिति सदस्य आशिष, पूर्व सरपंच रणबीर ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

यह भी पढ़ें : Smart Diet Plan : खून की कमी दूर करने के लिए स्मार्ट डाइट प्लान : इन चीजों को बढ़ाए और इन से करें परहेज

यह भी पढ़ें : Sunny Deol Film ‘Gadar 2’ : धर्मेंद्र का बड़ा बयान : बोले- मेरे परिवार को कभी उसका ड्यू नहीं मिला, हमारा परिवार फैंस के प्यार के दम पर टिका हुआ है

Connect With Us: Twitter Facebook