डोहर खुर्द में ग्राम समूह ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

0
348
Village group block level sports competition organized in Dohar Khurd
Village group block level sports competition organized in Dohar Khurd

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

नेहरू युवा केंद्र की ओर से व बाबा दूधाधारी डोहर सेवा समिति के सहयोग से आज डोहर खुर्द में ग्राम समूह ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

वॉलीबॉल में गोद की टीम ने की जीत हासिल

जिला युवा अधिकारी महेंद्र नायक ने बताया कि वॉलीबॉल, कबड्डी, ऊंची कूद लंबी कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ग्राम गोद की टीम ने जीत हासिल की। वहीं कबड्डी में गहली की टीम प्रथम व डोहर खुर्द की टीम द्वितीय स्थान पर रही। लंबी कूद में योगेश ने 17. 8 मीटर की छलांग लगाकर पहला स्थान हासिल किया।

इस मौके पर युवाओं को संबोधित करते हुए महेंद्र नायक ने बताया कि खेलों के माध्यम से अपने शारीरिक विकास पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। लेखाकार महेंद्र सिंह ने युवाओं को इस तरह के खेल प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

सैकड़ों खेल प्रतिभागी दर्शक और खेलक्षेत्र से जुड़े लोग रहे उपस्थित

भूप सिंह डीपीई, शेर सिंह एइओ लीलाराम पहलवान, रामकुमार योगेंद्र ने खेल प्रतिस्पर्धाओं में निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। सभी खेलों में विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरीश कुमार शर्मा, महेश शर्मा, विजयपाल, सत्यवीर, नरेश, छोटेलाल, दिवानसिंह, महिपाल, तनसुख, रतिराम, सहित सैकड़ों खेल प्रतिभागी दर्शक और खेलक्षेत्र से जुड़े लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें :रामकथा के समापन पर श्री विष्णु भगवान मन्दिर में हुआ हवन

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पंचकूला से ऑनलाइन करेंगे विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की लांचिंग

ये भी पढ़ें : हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना महिलाओं के उत्थान में देगी योगदान

ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

Connect With Us: Twitter Facebook