Aaj Samaj (आज समाज), Village Garhpur of Karnal, करनाल, 14जुलाई, इशिका ठाकुर :
यमुना नदी में हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के कारण करनाल के गांव गढ़पुर टापू का तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया था तथा यमुना नदी का पानी आसपास किनारों के पास बने गांव में फैल गया था जिसके कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करनाल जिला प्रशासन द्वारा लगातार गढ़पुर टापू के तटबंध की मुरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा था जो कि प्रशासन के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा। जिसे शुक्रवार को पूरा कर लिया गया है।

जिला प्रशासन की टीम ने दिन-रात की मेहनत : उपायुक्त अनीश यादव

उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम ने दिन-रात की मेहनत कर गढ़पुर टापू के टूटे हुए तटबंध की मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया है। टूटे हुए तटबंध को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसके साथ-साथ मुसेपुर के टूटे हुए तटबंध की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। इसे बंद करने में भी जल्द सफलता हासिल कर ली जाएगी। इस कार्य में प्रशासन की ओर से 50 डम्पर, 4 पोपलेन मशीन और 12 जेसीबी मशीन दिन-रात लगी हुई हैं। जिला प्रशासन द्वारा भी इस कार्य पर निरंतर निगरानी बनाए हुए है तथा अधिकारियों की पूरी टीम मौके पर मौजूद है।

उपायुक्त ने बताया कि लोगों को किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि से बचाने के लिए बाढ़ संभावित क्षेत्रों में भी लोगों को बाढ़ के प्रति सचेत किया जा रहा है। प्रशासन के अनुमान ही पानी की मूवमेंट जारी है। इंद्री के बाद कुंजपुरा खंड और फिर उसके बाद करनाल खंड के कुछ गांवों में पानी पहुंचने का पूर्वानुमान जारी किया गया था। इसी के आधार पर इन गांवों में मुनादी के माध्यम से सूचना भिजवाई गई थी और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को उचित प्रबंध करने बारे बताया गया है।

कुंजपुरा खंड के कुछ गांवों में पानी प्रवेश कर चुका है और आने वाले समय में करनाल खंड के भी कुछ गांव प्रभावित हो सकते हैं। जिला प्रशासन की टीम इन गांवों में पहुंच रही है इसके अलावा ग्राम पंचायत और ग्राम सचिव के माध्यम से भी घर-घर जाकर इस बारे में सूचना दी जा रही है। प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

यह भी पढ़ें : Gurudwara Dashmesh Prakash Sahib : यमुना नदी का पानी तट पर स्थित गुरूद्वारा साहिब में नहीं करता है प्रवेश, दोनों समय यमुना नदी को लगाया जाता हैँ लगर प्रशाद का भोग

यह भी पढ़ें : Drone Pilot Training : बसताड़ा में दिया जाएगा ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण, 5 दिन का रहेगा कोर्स

Connect With Us: Twitter Facebook