Aaj Samaj, (आज समाज),Village Gagadwas School ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : राजकीय प्राथमिक विद्यालय गागड़वास में 30 अप्रैल रविवार को ग्राम पंचायत गागड़वास व बचीनी के सहयोग से प्रताप मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल महेंद्रगढ़ द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर की शुरुआत ग्राम पंचायत गागड़वास के सरपंच अजय कुमार व ग्राम पंचायत बचीनी के सरपंच प्रतिनिधि मनीष कुमार ने प्रताप मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल की टीम का माला पहनाकर स्वागत करते हुए किया ।
शिविर में 180 मरीजों की जांच कर दी दवाइयां
इस नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कैंप में डॉक्टर देवेंद्र यादव हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ. निशा यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. रोहित टांक जनरल फिजिसियन, मैनेजर अंशु मुदगिल, नर्सिंग ऑफिसर अजीत भांडोर, सुनील कुमार एलटी, धीरज कुमार फार्मासिस्ट और दीपक ने अपनी निशुल्क सेवाएं दी ।इस निशुल्क जांच शिविर में मुकेश चौहान व कुलदीप गागड़वास, समाजसेवी संदीप इंजीनियर बचानी, सतीश कुमार गागड़वास ने विशेष सहयोग किया। इस जांच शिविर में कुल 180 मरीजों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से अपनी स्वास्थ्य जांच करवाकर निशुल्क दवाई ली। इस अवसर पर गागड़वास के सरपंच अजय कुमार, ग्राम पंचायत बचीनी के सरपंच प्रतिनिधि मनीष कुमार ने प्रताप हॉस्पिटल कि पूरी टीम के कार्य कि सराहना कि एवम उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें : MLA Leela Ram : चिरंजीव कलोनी वासियों व पार्टी कार्यकताओं के साथ बैठकर विधायक लीला राम ने सुना मन की बात
Connect With Us: Twitter Facebook