PM Modi Addressed Young Leaders, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्ति के किभी भी लक्ष्य को जीवन जीने की जड़ी बूटी बताया है। उन्होंने कहा है कि बिना लक्ष्य के जीवन नहीं होता है। नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025’ को संबोधित करते हुए उन्होंने आज यह बात कही। कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार को हुई है।
आज स्वामी विवेकानंद की जयंती
दरअसल, 12 जनवरी को आध्यात्मिक नेता और समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद की जयंती होती है और इस उपलक्ष्य में हर साल 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इस बार राष्ट्रीय युवा दिवस भारत मंडपम में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ के तहत युवाओं द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई गई है। पीएम मोदी ने आज सुबह पहले इस प्रदर्शनी में शिरकत की, युवाओं के प्रोजेक्ट व मॉडल देखे और वहां मौजूद युवाओं से बातचीत की। प्रधानमंत्री ने बाद में स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
3000 से ज्यादा युवाओं को किया संबोधित
‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025’ कार्यक्रम में शामिल 3000 से ज्यादा युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जो लोग यह बात कहते हैं कि छोड़ो यार होता रहता है किसी तरह का चेंज करने की जरूरत नहीं है। या जो ऐसा कहते हैं कि क्यों सर खपाई कर रहे हो, ऐसे व्यक्ति लाश से ज्यादा कुछ नहीं होते।
पीएम ने 15 अगस्त को किया था यह आह्वान
बता दें कि प्रधानमंत्री ने पिछले साल 15 अगस्त को एक लाख गैर-राजनीतिक युवाओं को राजनीति में लाने व उन्हें विकसित भारत के लिए अपने विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करने का आह्वान किया था। ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ इसी का हिस्सा है। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय युवा महोत्सव को पारंपरिक रूप से आयोजित करने की 25 साल पुरानी परंपरा को तोड़ना है।
युवाओं की ताकत से जल्द देश बनेगा विकसित भारत
प्रधानमंत्री ने युवाओं से कहा, मुझे आपके ऊपर पूरा भरोसा है और इसी भरोसे ने मुझे http://MYBharat.com के गठन की प्रेरणा दी है। युवाओं के इसी भरोसे से ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आधार बनाया गया। मोदी ने कहा, मेरा विश्वास है कि युवाओं की ताकत का सामर्थ्य हमारे देश को बहुत विकसित राष्ट्र बनाएगा।
अमेरिका भी 1930 में बड़े आर्थिक संकट से घिर गया था
प्रधानमंत्री ने बताया कि 1930 के दशक में अमेरिका बहुत बड़े आर्थिक संकट से घिर गया गया था। तब यूएस के लोगों ने ठान लिया था कि हमें इस मुसीबत से बाहर आना है और तेज रफ्तार से आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा, अमेरिकी की जनता ने इसका रास्ता चुना और उनका देश यानी अमेरिका न केवल उस संकट से बाहर निकला, बल्कि उसने विकास की गति को भी कई गुना तेज कर दिया। पीएम ने कहा, दुनिया में ऐसे कई देश हैं। ऐसी कई घटनाक्रम हैं। हमारे देश में भी ऐसे कई उदाहरण रहे हैं।
देश के लोगों ने भी लिया था आजादी का संकल्प
पीएम मोदी ने कहा, भारत की जनता ने भी आजादी का संकल्प लिया था। उन्होंने अंग्रेजों की ताकत क्या नहीं थी, उनके पास किसी चीज की कमी थी, लेकिन देश जब उठ खड़ा हुआ तो उसने आजादी का सपना लेकर स्वतंत्रता हासिल करके दिखाई।
स्वामी विवेकानंद कहते थे-मेरा भरोसा युवा पीढ़ी में
मोदी ने कहा, भारत की युवा ताकत से आज भारत मंडपम भी शक्ति से भर गया हैै। उन्होंने कहा, पूरा देश आज महर्षि स्वामी विवेकानंद जी को याद कर रहा है। स्वामी विवेकानंद जी को देश के युवाओं पर बहुत विश्वास था। वह कहा करते थे-मेरा भरोसा युवा पीढ़ी में है। मेरे कार्यकर्ता नौजवान पीढ़ी से आएंगे और वह हर तरह के संकट का हल निकालेंगे।
ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: अखनूर सेक्टर के भट्टल में आतंकी गतिविधि के बाद तलाशी अभियान