Viksit Bharat Sankalp Yatra Reached Kabri : काबड़ी में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा 

0
196
Viksit Bharat Sankalp Yatra Reached Kabri
  • व. मा. वि. विद्यालय काबड़ी में किया यात्रा उत्सव का आयोजन
Aaj Samaj (आज समाज),Viksit Bharat Sankalp Yatra Reached Kabri, पानीपत : शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव काबड़ी में पहुंची। यात्रा उत्सव का आयोजन व. मा. वि. विद्यालय काबड़ी में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल अधिकारी जयदीप ढांडा, एम डी शुगर मिल ने की। मुख्य अतिथि महीपाल ढांडा, विधायक पानीपत ग्रामीण रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर एडीसी वीना हुड्डा रहे। इस अवसर पर काबड़ी विद्यालय के प्रिंसिपल डा. रवीन्द्र डिकाडला व स्टाफ सदस्यों ने सभी का स्वागत किया। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी विभागों द्वारा जनसंवाद के लिए स्टॉल लगाए गए। अनेक समस्याओं का समाधान प्रशासन द्वारा मौके पर ही किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सरपंच सोनू जोगी, ग्राम पंचायत काबड़ी रहे। छात्रों द्वारा विद्यालय की ओर से विभिन्न परम्परागत वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। मंच का संचालन सुनील मुराल व मुकेश शास्त्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच राम निवास रावल, समाजसेवी सेवाराम बंसल, बीआरसी विक्रम सहरावत, डीडीपीओ सुमित चौधरी, पंच सचिन, प्रवीण, जयवीर, जयभगवान, जयपाल शर्मा, विकास सैनी, अर्चना, सुमन, सुबीता आदि उपस्थित रहे।