Viksit Bharat Sankalp Yatra Public Dialogue Program : हमारा संकल्प विकसित भारत को लेकर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने विकसित राष्ट्र बनाने की ली शपथ

0
253
Viksit Bharat Sankalp Yatra Public Dialogue Program
ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन मीना देवी उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस किट प्रदान करते हुए।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को मिली नई पहचान : मीना देवी
  • 2047 तक  भारत बनेगा आत्मनिर्भर: ज्योति शर्मा
  • स्कूली छात्राओं  ने बेटी बचाओ पानी बचाओ, नशा मुक्ति हरियाणा बनाओ का दिया संदेश
  • कार्यक्रम में लोगों ने रखी अपनी समस्याएं

Aaj Samaj (आज समाज),Viksit Bharat Sankalp Yatra Public Dialogue Program, पानीपत : केंद्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ जन जन पहुंचने के उद्देश्य को लेकर प्रारंभ की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के गांव उरलाना कलां व उरलाना खुर्द में जन संवाद कार्यक्रम का सोमवार को आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची मतलोडा ब्लॉक समिति की चेयरमैन मीना देवी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत एक बार फिर विश्व गुरु बने। यह जन सहयोग के बग़ैर संभव नहीं है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि जिनको जो जिम्मेदारी मिली है उसे वे  निष्ठापूर्वक  निभाने का प्रयास करें।

 

कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका ग्रामीणों द्वारा बुके व शॉल भेंट करके स्वागत किया गया।  कार्यक्रम में ब्लॉक समिति अध्यक्ष ने सभी अधिकारियों से अनुरोध किया कि कोई भी समस्या ऐसी ना रहे जिसका समय पर निदान ना हो। कार्यक्रम मे  पहुंचे नागरिकों को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाडऩे, देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुद्र्ड करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने ,नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की शपथ दिलाई गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा में उरलाना खुर्द में शामिल हुई
 

 

Viksit Bharat Sankalp Yatra Public Dialogue Program
ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन मीना देवी संकल्प शपथ दिलवाते हुए।

 

जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने कहा कि 2047 तक भारत का स्वरूप निश्चित रूप से अलग ही होगा। जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बुलंदियों को छू रहा है उसे 2047 तक विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से आज अंतिम कड़ी के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे बच्चों में अच्छे संस्कार डालें ताकि वे अच्छे मार्ग पर चलकर देश की प्रगति में सहयोग प्रदान कर सके। कार्यक्रम की इस कड़ी में दोनों गांव में दर्जनों महिलाओं ने उज्जवला योजना के तहत मिले लाभ को लोगों के सामने रखा। इस मौके पर प्रशासन की तरफ से उन्होंने उन्हें गैस कनेक्शन भी दिए गए।

 

लोगों को जानकारी देने के लिए दोनों गाव के सरकारी स्कूलों में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला परिषद की अध्यक्ष ज्योति शर्मा ब्लॉक समिति अध्यक्ष मीना देवी व एसडीएम अमित कुमार व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने  लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया व  गांव के खिलाडिय़ों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले दर्जऩो लोगो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक  प्रस्तुति दी गई जिसमे बेटी बचाओ ,पानी बचाओ ,नशा मुक्ति हरियाणा बनाओ का संदेश दिया गया। यात्रा की एलईडी वन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का संदेश आमजन को सुनाया गया। ड्रोन का बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर एसड़ीएम अमित कुमार, तहसीलदार अजय, बीडी पी सुरेंद्र, सुरेंद्र आर्य, रोशन महला, अनिल पंवार, सरपंच नोरांग, मुकेश के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें  : Prime Minister Narendra Modi : प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व पर फिर लगी जनता की मुहर, भाजपा ने दर्ज की तीन राज्यों में जीत दर्ज : जगमोहन आनंद

यह भी पढ़ें  : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।

Connect With Us: Twitter Facebook