देश

Viksit Bharat Sankalp Yatra: मेरे लिए हर गरीब, माता-बहन बेटी, और युवा वीआईपी

Aaj Samaj (आज समाज), Viksit Bharat Sankalp Yatra, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनके लिए देश का हर गरीब, माता-बहन और बेटी वीआईपी है। उन्होंने कहा, देश का हर किसान और हर युवा भी मेरे लिए वीआईपी है। शनिवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने यह बातें कहीं। वह अलग-अलग राज्यों के लाभार्थियों से वर्चुअली जुड़े। कार्यक्रम में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के अलावा देश भर से 2000 से अधिक वीबीएसवाई वैन, हजारों कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) और सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) भी जुड़े थे। इसके अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

विधानसभा चुनाव नतीजों का जिक्र किया

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि किस मकसद से सरकार ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ शुरू की है। साथ ही उन्होंने हाल ही में आए विधानसभा चुनाव नतीजों का भी जिक्र किया। पीएम ने यह भी कहा कि देश की सभी महिलाएं एक ही जाति की हैं, लेकिन कुछ लोग उन्हें बांटने की कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने गत तीन दिसंबर को आए तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की कामयाबी का जिक्र किया और कहा कि ये परिणाम बताते हैं कि लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है।

बीजेपी ने तीन राज्यों में कांग्रेस से छीनी है सत्ता

गौरतलब है कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कांग्रेस से सत्ता छीन ली है और मध्यप्रदेश में पार्टी की मौजूदा सरकार को बरकरार रखा है। मोदी ने कहा, मैं देश के उन सभी लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने बीजेपी के पक्ष में वोट देकर मेरी गारंटी पर विश्वास किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, कुछ राजनीतिक दल यह नहीं समझते कि झूठे वादों से उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला है।

जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगाएंगे

उन्होंने बताया कि देश भर के गांवों में करोड़ों परिवार हमारी सरकार की किसी न किसी योजना से लाभान्विंत जरूर हुए हैं। प्रधामनंत्री ने कहा, मैं देश की जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए सरकार की सारी शक्ति लगा दूंगा। अगर विपक्षी दलों ने राजनीतिक स्वार्थ के बजाए सेवाभाव को सर्वोपरि रखा होता, तो देश की बहुत बड़ी आबादी अभाव या मुसीबतों में नहीं रहती।

संकल्प यात्रा के लाभार्थियों का उत्साह अद्भुत

पीएम मोदी ने ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों के साथ बातचीत के दौरान कहा, मुझे यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि बड़ी संख्या में लोग यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा, चाहे उत्तर हो, दक्षिण हो, पूरब हो या पश्चिम हो, ‘मोदी की गारंटी’ वाली गाड़ी को लेकर देश के कोने-कोने, गांव-गांव में जो उत्साह दिख रहा है वह अद्भुत है। बहुत ही छोटा गांव या बड़ा गांव हो, लोग गाड़ी को खड़ी करके सारी जानकारियां लेते हैं, जो अपनेआप में अद्भुत है।

‘मोदी की गारंटी’ वाली गाड़ी पहुंचने के बाद फ्री गैस कनेक्शन के लिए एक लाख आवेदन

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मोदी की गारंटी’ वाली गाड़ी पहुंचने के बाद लगभग एक लाख नए लाभार्थियों ने उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए आवेदन किया है। इस यात्रा के दौरान मौके पर ही 35 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड भी दिए गए हैं। मोदी ने देशवासियों से कहा, यह आपके सेवक का अपने परिवार तक पहुंचने का प्रयास है। उन्होंने कहा, मैं आपके गांवों में गाड़ी द्वारा इसलिए आपके पास आ रहा हंू। ताकि मैं आपके सुख-दुख का साथी बन सकंू। आपकी आशाओं और आकांक्षाओं को समझ सकूं।

गांव का हर व्यक्ति गाड़ी तक पहुंचे

पीएम ने कहा, विकसित भारत संकल्प यात्रा ऐसे लोगों तक पहुंचने का बहुत बड़ा माध्यम बनी है, जिन तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचता था। लक्षद्वीप, अंडमान, कारगिल में दूर-दूर स्थित गांवों में लोग गारंटी वाली गाड़ी के लिए कार्यक्रम कर रहे हैं और बड़ी संख्या में जुट रहे हैं। उन्होंने कहा, मेरा मकसद है कि जहां, जिस गांव में ये गाड़ी पहुंचे, हर व्यक्ति उस गाड़ी तक पहुंचे। तभी हम विकसित भारत के संकल्प तक पहुंच पाएंगे।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook

Vir Singh

Recent Posts

Delhi News Update : चुनाव से पहले एक्शन में दिल्ली पुलिस

बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…

18 minutes ago

Punjab Farmers Protest : आज दिल्ली कूच नहीं करेंगे किसान : पंधेर

कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…

32 minutes ago

Delhi Weather News : मौसम खुलते ही गर्मी ने दिखाए तेवर, तापमान में वृद्धि

छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…

44 minutes ago

Delhi Crime News : ऑटो चालक की हत्या, दो घंटे ऑटो में पड़ा रहा शव

दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…

1 hour ago

Chandigarh News : पंजाब के राज्यपाल ने प्रमुख खेल पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री से की मुलाकात।

(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…

9 hours ago

Chandigarh News : श्री हनुमंत धाम में अयोध्या में भगवान राम की वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में तीन दिवसीय समारोह शुरू

(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…

9 hours ago