• गांव मनाना में लाइव सुना गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन
  • यात्रा में भाग ना लेने वाले अधिकारियों पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई : डीसी
  • पट्टीकल्याणा में भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर ने नागरिकों को दिलाई हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ

 

Aaj Samaj (आज समाज), Viksit Bharat Sankalp Yatra-Jan Samvad, पानीपत : विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के माध्यम से आमजन की शिकायतों का मौके पर ही समाधान करके विकसित भारत के सपने को साकार करने की हरियाणा सरकार की बहुत अच्छी पहल है। उक्त बातें भाजपा की जिला महामंत्री कृष्णा छौक्कर ने उपस्थिति काफी संख्या में गांव वासियों को संबोधित करते हुए कही। कृष्ण छौक्कर ने गांव पट्टीकल्याणा में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में शामिल करने के लिए भरसक प्रयास करने हैं। इसके लिए युवाओं का सहयोग बहुत जरूरी है, क्योंकि देश की असली ताकत युवा ही हैं।

 

 

 

संकल्प को पूरा करने के लिए प्रत्येक देशवासी के सहयोग की आवश्यकता

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा इसी संकल्पना को पूरा करने के लिए शुरू की गई है ताकि लोगों को जागरूक करके विकसित भारत के सपने को साकार किया जा सके और साथ ही लोगों के पास जाकर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सके। समालखा खंड के गांव मनाना में डा. अर्चना गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से ग्रामीणो की समस्याओं के समाधान के लिए सभी विभाग गांव-गांव पहुंच रहे हैं। किसी भी देश को आगे बढ़ाने के लिए उसके नागरिकों का सहयोग बेहद जरूरी होता है। ऐसे में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रत्येक देशवासी के सहयोग की आवश्यकता है।

 

उपस्थित जनसमूह को संकल्प शपथ भी दिलवाई

जिला उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव दर गांव अपने लक्ष्य को पूरा कर रही है और इसमें सभी अधिकारियो को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह या तो स्वयं उपस्थित रहे या अपने अधीनस्थ अधिकारी को इस विकसित भारत यात्रा में जरूर भेजें। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर डा. अर्चना गुप्ता ने गांव मानना में और जिला महामंत्री कृष्ण छौक्कर ने गांव पट्टीकल्याणा में उपस्थित जनसमूह को संकल्प शपथ भी दिलवाई और लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। मनाना गांव में सैकड़ों ग्रामीणों और महिलाओं ने प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन भी सुना। इस मौके पर एसडीएम समालखा अमित कुमार, बीडीपीओ नितिन यादव इत्यादि उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Sankalp Yatra : भाजपा नेताओं ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत

यह भी पढ़ें  : Detailed Feedback Regarding New Votes : रोल ऑब्जर्वर एवं मंडल आयुक्त साकेत कुमार ने राजौंद के बूथों का किया निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook