Viksit Bharat Sankalp Yatra Jan Samvad : मोदी कार्यकाल में हुआ योजनाओं का सरलीकरण : ऋषिपाल रावल

0
146
Viksit Bharat Sankalp Yatra Jan Samvad
  • प्रोफेसर विधु रावल ने उपस्थित जन को दिलवाई संकल्प शपथ

Aaj Samaj (आज समाज),Viksit Bharat Sankalp Yatra Jan Samvad,पानीपत : मोदी कार्यकाल में योजनाओं का सरलीकरण जिस प्रकार से हुआ है उससे समय की बचत भी हुई है और आम आदमी दफ्तरों के धक्के खाने से बचा है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री ऋषिपाल रावल ने वीरवार को गांव पसीना कला में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद के दौरान बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है। यह विकसित भारत संकल्प यात्रा पत्र और वंचित लोगों को मौके पर ही योजनाओं का लाभ प्रदान कर रही है। मौके पर ही लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विधु रावल ने संबोधित करते हुए कहा कि चाहे शांति की बात हो, चाहे भ्रष्टाचार खत्म करने की,चाहे आतंकवाद को खत्म करने की बात हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया जाता है। जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में भारत के मान को आगे बढ़ाया है उससे आमजन का भी मान बढ़ा है। विधु रावल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत माता के जय घोष को विश्व पटेल पर पहुंचाया है। भारत माता के जय घोष में सभी की जय घोष होती है इसलिए हमें राष्ट्र को सर्वप्रथम रखना चाहिए। आज देश में परिवर्तन को लेकर एक नए प्रकार की संस्कृति आगे बढ़ रही है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। आज गरीब की सुनवाई हो रही है और योजनाएं सीधे उससे जुड़ रही हैं।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विधु रावल ने उपस्थित जन को संकल्प शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों का अवलोकन भी किया गया और गांव के विभिन्न उत्कृष्ट और गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अधिकारी सत्यवान मान, बीडीपीओ शक्ति सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र हुड्डा इत्यादि उपस्थित रहे।

 

 

यह भी पढ़ें  : Anti Terrorist of India National President Biresh Shandilya: 22 जनवरी को हर हिंदू को अयोध्या जाकर लानी चाहिए वहां की माटी : बीरेश शांडिल्य

यह भी पढ़ें  :Congress District Convenor Trilochan Singh : ‘सोई हुई सरकार है चोरियों की भरमार है’: त्रिलोचन सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook