Viksit Bharat Sankalp Yatra के माध्यम से लोगों ने सुना मुख्यमंत्री मनोहर लाल का लाइव संदेश

0
194
Viksit Bharat Sankalp Yatra
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कराई दुनिया में भारत की नई पहचान : दुष्यंत भट्ट
  • खोजकीपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा में लाभार्थियों ने किए अपने अनुभव सांझा
Aaj Samaj (आज समाज),Viksit Bharat Sankalp Yatra, पानीपत : विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत खोजकीपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम मे कई हजार लोगो ने मुख्यमंत्री का मनोहर लाल का विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एलईडी के स्क्रीन पर दिए गए लाइव संदेश को उत्साह व उमंग पूर्वक सुना। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रति लोगों में उमंग व उत्साह है। विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव, वार्ड-वार्ड जाकर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रही है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना आयुष्मान कार्ड व कई अन्य योजनाओं की वर्तमान स्थिति के लाभ से अवगत कराया। इस मौके पर ग्रामीणों ने विकसित भारत के संदर्भ में शपथ भी ली।

 

मोदी के कुशल नेतृत्व में चारों दिशाओं में भारत का डंका बज रहा है

भाजपा के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट और डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टालों का अवलोकन किया और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की वर्तमान स्थिति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बीजेपी के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशवासियों द्वारा दी गई एक एक वोट आज विश्व स्तर पर हर हिंदुस्तानी का सीना चौड़ा कर रही है। दुष्यंत भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में चारों दिशाओं में भारत का डंका बज रहा है। इस मौके पर गांव के पूर्व पुलिस ऑफिसर, खिलाडियों सामाजिक कार्यकर्ताओं और मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर एडीसी वीना हुड्डा, एसडीएम मनदीप सिंह, एसडीएम समालखा अमित कुमार, सीटीएम राजेश सोनी, सीएमओ डॉ जयंत आहूजा,डीईओ कुलदीप दहिया,जीएम रोडवेज कुलदीप, बीडीपोओ शक्ति सिंह,विपुल रावल, जिला समाज कल्याण अधिकारी रविंद्र हुड्डा, सामाजिक कार्यकर्ता रंजीता कौशिक, एलडीएम तुलाराम के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।