Aaj Samaj (आज समाज),Viksit Bharat Sankalp Yatra,पानीपत : विकसित भारत के निर्माण में जन भागीदारी कैसे हो इसी सोच के कारण विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा चल रही है। ये मोदी की गारंटी है 2047 तक सबके साथ से, सबके प्रयास से तथा सबके विकास से देश को विकसित देश बनाना। ये बात जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रदेश प्रमुख तथा करनाल लोकसभा निगरानी समिति चेयरमैन गजेंद्र सलूजा ने अटावला गांव में मुख्य वक्ता के तौर पर कही। गजेंद्र सलूजा ने कहा कि ये भाजपा सरकार है जो अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ढूंढ ढूंढ कर योजनाओं का लाभ दे रहे है।

हर घर शौचालय तथा हर घर नल से जल का जिक्र किया

उन्होंने उज्ज्वला योजना, जनधन योजना, हर घर शौचालय तथा हर घर नल से जल का जिक्र किया। गजेंद्र सलूजा ने कहा कि विश्वकर्मा कौशल रोजगार योजना, मुद्रा योजना तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना देश के स्वाभिलंभ की योजनाएं है। कल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का जन्मदिन है, जिसको हमें सभी बूथों पर सुशासन के रूप मनाने आह्वान करता हूं। उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस मनाने के असली हकदार मोदी मनोहर की सरकार है मोदी ने डीबीटी के माध्यम से तथा मनोहर ने 650 से अधिक सेवाएं ऑनलाइन कर तथा बिना खर्ची नौकरी दे भ्रष्टाचार पर रोक लगाकर सुशासन की नई परिभाषा दी है।

आगामी 26 दिसंबर को बाल दिवस मनाने का भी आह्वान किया

गजेंद्र सलूजा ने आगामी 26 दिसंबर को बाल दिवस मनाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा की दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह ने साहिबजादों सहित पूरा परिवार देश धर्म पर वार दिया था उनको नमन करे। गांव में पहुंचने पर सरपंच सुनीता देवी तथा अन्य गांव वासियों ने फूल माला से स्वागत किया। इस अवसर पर गजेंद्र सलूजा ने उपस्थित जनसमूह को विकसित भारत बनाने की शपथ भी दिलाई सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। जन शिकायत सुन अधिकारियों से मौके पर ही समाधान कराया। उन्होंने गांवों के गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया। तथा कृषि के उपयोग के ड्रोन का प्रदर्शन देखा। इस अवसर पर मुख्य रूप से पंचायत समिति चेयरमैन मीना देवी,जिला मंत्री भाजपा रोशन माहला एडवोकेट सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।