Viksit Bharat Sankalp Yatra : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी देश को नई दिशा : राममेहर मलिक

0
108
Viksit Bharat Sankalp Yatra
भारतीय जनता पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राममेहर मालिक को बुके देकर उनका अभिनन्दन करते गांव के सरपंच व अन्य गणमान्य व्यक्ति।
  • एलईडी वैन का गांव पहुंचने पर ग्रामीण ने किया गर्म जोशी से वैन का स्वागत
  • ग्रामीणों ने स्टालों पर जानकारी ली व मोबाइल यूनिट में रोगों की जांच कराई

Aaj Samaj (आज समाज),Viksit Bharat Sankalp Yatra,पानीपत :  भारतीय जनता पार्टी की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राममेहर मालिक ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश को नई दिशा मिली है आज भारत का नाम पूरी दुनिया में गूं ज रहा है। वे बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जौंधनकलां में आयोजित किए जा रहे जन संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका ग्रामवासिंयो ने बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा पूरे देश में निकल जी रही है लोगों द्वारा गर्म जोशी के साथ यात्रा का स्वागत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य अंतिम कड़ी तक पहुंचना व उन लोगों की मदद करना जो अभी तक सरकार की योजनाओ का लाभ नहीं ले पाए हैं। कार्यक्रम में उन्होंने विकसित भारत संकल्प की शपथ भी दिलाई।

उन्होंने कहा कि आज देश में बहुत से ऐसे उपकरण है जिन का निर्माण किया जा रहा है । 2047 तक हम विश्व गुरु बनेंगे इस पर जोर-शोर के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति ने साबित कर दिया है कि भारत का कोई सानी नहीं है। विदेशों ने भी इस बात का लोहा माना है कि जो मजबूती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को मिली है ऐसी किसी भी सरकार में नहीं मिली। उन्होंने कहा कि खेलों का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य का क्षेत्र हो हर क्षेत्र में आज हम मजबूत स्थिति में है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रगति के पद पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है।

विभिन्न विभागों मे जो सरकारी नियुक्तियां दी जा रही है उन्हें पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। इस मौके पर उन्होंने प्रतिभावान खिलाड़ी, पूर्व सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता, लोकल कलाकारों को भी विकसित भारत यात्रा की कड़ी में सम्मानित किया। उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का निरीक्षण किया व प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थयों को गैसी किट वितरित की। मौके पर तहसीलदार सौरभ शर्मा वीडियो विवेक टी एम् पकज पूनिया, सामाजिक कार्यकर्ता रंजीता कौशिक, रोशनलाल माहला, मंडल प्रधान जसवीर छोकर, आनंद मलिक, विस्तारक ऋषिपाल, देवेंद्र, नीरज रंगा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां दी।