Aaj Samaj (आज समाज),Viksit Bharat Sankalp Yatra,पानीपत :अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने बुधवार को लघु सचिवालय स्थित प्रथम तल सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिले में हो रहे कार्यक्रमों को लेकर जिला के सभी विभागाध्यक्षों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कार्यक्रम स्थल पर सम्बन्धित अधिकारी स्टालों का राउण्ड लगा लें और उनका सही तरीके से संचालन करवाना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने बताया कि सभी विभागाध्यक्ष हर रोज होने वाले चार कार्यक्रमों में से कम से कम एक कार्यक्रम में जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी बीडीपीओज को कहा कि वे गांव के सरपंचों को यह बताना सुनिश्चित करेंगे कि प्रोग्राम में ज्यादा से ज्यादा लोग आए और यदि कोई समस्या है तो अपनी समस्या का समाधान करवाएं। सभी सम्बन्धित अधिकारी प्रत्येक दिन 6 या 7 लाभार्थियों को बुलाकर रखें ताकि वह लाभार्थी सरकारी की विकासात्मक योजनाओं से मिले लाभ को अपनी जुबानी आमजन को बता सकें।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन होने वाले गांवों के कार्यक्रम में विकासात्मक योजनाओं से सम्बंधित विभागाध्यक्ष कुछ समय निकालकर जरूर आएं और सरकार की स्कीमों के बारे में आमजन को बताएं। सम्बन्धित कंट्रोलिंग अधिकारी गांव में हुए विकास कार्यो व नौकरियों से सम्बंधित हुए कामों की एक-एक सूची अवश्य रखें और उसे कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि को भी देना सुनिश्चित करें ताकि जो काम हुआ है उसके बारे में जानकारी रहे। उन्होंने कहा कि जो काम अच्छा हो रहा है, वह दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान लगी हर विभाग की स्टॉल पर प्रचार सामग्री होनी चाहिए और कार्यक्रम में आने वाली जनता को प्रचार सामग्री दिखाई जाए और बांटी जाए। उन्होंने कहा कि जिस गांव में कार्यक्रम स्थल पर स्टेज छोटी हो तो उसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रयोग में लेकर अधिकारियों व मुख्य अतिथि के लिए बैठने की व्यवस्था स्टेज के पास कोई स्थान सुनिश्चित कर वहां भी कर सकते हैं। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, पानीपत एसडीएम मनदीप सिंह, समालखा एसडीएम अमित कुमार, नगराधीश राजेश सोनी सहित सम्बंधित विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
- Gogamedi Murder: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजस्थान में प्रदर्शन
- Surrogacy: बिना शादी बच्चे पैदा करने के विकल्प का लाभ उठाने की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
- Parliament Session: संसद में कश्मीरी पंडितों के लिए दो, पीओके के विस्थापितों के लिए रिज़र्व होगी एक सीट, विधेयक पेश
Connect With Us: Twitter Facebook