Aaj Samaj (आज समाज),Viksit Bharat Sankalp Yatra, पानीपत : भाजपा नेता सुलेख डीडवाड़ा ने मंगलवार को गांव गढ़ी बेसिक में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर जिले के वार्ड व गांवों में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से व्यवस्था परिवर्तन का दौर चला है, उसी का परिणाम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को भी लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी।
मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अनुभवों को भी सांझा किया
गांव गढ़ी बेसिक में सैंकडों लोगों ने एलईडी वैन के जरिए हरियाणा व राज्य सरकार की उपलब्धियों की लघु फिल्मों को देखा। इस फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न विभागों के लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानी के अनुभवों को भी सांझा किया। इस दौरान दर्जनों लोगों ने विभिन्न विभागों के स्टॉलों से योजनाओं की जानकारी हासिल की और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन भी दिया। इस कार्यक्रम में ही सूचना जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा केन्द्र सरकार की उपलब्यिां भी सभी लोगों को वितरित की गई।
चांद भाटिया ने किया गांव के उत्कृष्ट लोगों को सम्मानित
करनाल लोकसभा के सांसद संजय भाटिया के सुपुत्र चांद भाटिया भी इस मौके पर पहुंचे और उन्होंने गांव के विभिन्न खिलाडिय़ों गणमान्य लोगों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ उठाएं और जीवन स्तर को बेहतर बनाएं। इस मौके पर बीडीपीओ रितु लाठर, तहसीलदार नेहा, गढ़ी बेसिक गांव के सरपंच रफाकत हसन भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 05 Dec 2023 : इन राशि के लोगों को ऑफिस में परेशान कर सकती हैं छोटी-मोटी चुनौतियां, पढ़ें दैनिक राशिफल
यह भी पढ़ें : Trilochan Singh : सीएम सिटी में अपराधियों का ग्राफ बढ़ रहा है लगातार।
Connect With Us: Twitter Facebook