Aaj Samaj (आज समाज),Viksit Bharat Sankalp Yatra,पानीपत : विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से सरकार हर गरीब व्यक्ति तक पहुंच रही है और उन्हें सरकार की योजनाओं से अवगत करवा रही है। इस यात्रा के माध्यम से सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का फीडबैक भी लिया जाएगा और जो पात्र व्यक्ति बच गए हैं उन्हें भी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। यह बात एडीसी वीना हुड्डा ने गांव गांजबड़ में वीरवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के गांव में पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम में कही। एडीसी वीना हुड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री विकसित भारत के लक्ष्य को लेकर विकास के रास्ते पर देश को लेकर जा रहे हैं। योजनाओं को धरातल पर पंहुचाते हुए हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना है और उन योजनाओं का लाभ भी पात्र लोगों को दिलवाना है। यह यात्रा प्रत्येक गांव में पंहुचेगी और पात्र लोगों को लाभ प्रदान करेगी।
जनहित में शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की
विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों की स्टाल भी लगाई गई। जिन पर अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित सरकार द्वारा जनहित में शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में हेल्पडेस्क भी स्थापित किया गया था। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी सुनवाया गया। यही नहीं कार्यक्रम में गांव के प्रतिष्ठित लोगों, उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों को विरुद्ध वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के मौके पर गांव गांजबड़ में अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा ने संकल्प शपथ भी लोगों को दिलवाई और अपील की कि सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें। इस अवसर पर सरपंच द्वारा सभी को स्मृति चिन्ह और पगड़ी भी भेंट की गई। कार्यक्रम में डीडीपीओ सुमित चौधरी और डीएसपी सतीश गौतम भी उपस्थित रहे।