Viksit Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra : विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा पहुंची गांव भलौर

0
125
Viksit Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra
  • सैंकड़ों ग्रामीणों ने सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन

 

Aaj Samaj (आज समाज),Viksit Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra,पानीपत : भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को बापौली खंड के गांव भलौर में पहुंची। यात्रा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और विकसित भारत बनाने के संकल्प की शपथ ली। भाजपा नेता राजेंद्र शर्मा ने बतौर मुख्य वक्ता अपना संबोधन देते हुए कहा कि मोदी-मनोहर सरकार अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और यह यात्रा इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। राजेंद्र शर्मा ने कहा कि यह संकल्प यात्रा प्रदेश के हर गांव में पहुंच कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित होगी। इस अवसर पर लोगों ने एलईडी वैन के माध्यम से हरियाणा व राज्य सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। यात्रा में सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन सुना। लोग संकल्प यात्रा में लगी फोटो की सैल्फी लेकर अपलोड कर रहे है, इससे पता चलता है कि लोगों मे काफी उत्साह है। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेंद्र शर्मा द्वारा विभिन्न उत्कृष्ट छात्रों को भी सम्मानित किया एवं उज्जवला योजना के तहत विभिन्न लाभार्थियों को गैस किट भी प्रदान की। इस मौके पर नगराधीश राजेश सोनी बीडीपीओ शक्ति सिंह इत्यादि भी उपस्थित रहे।