Viksit Bharat-2047 : प्रधानमंत्री ने विकसित भारत 2047 के सपने को पूरा करने में युवाओं से मांगी भागीदारी

0
223
Viksit Bharat-2047
  • आर्य कॉलेज में हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का लाइव प्रसारण

 

Aaj Samaj (आज समाज), Viksit Bharat-2047, पानीपत : आर्य कॉलेज के कॉन्फ्रेंस हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का लाइव प्रसारण किया गया। इसका विषय रहा” ”विकसित भारत-2047: वॉइस ऑफ यूथ”। कार्यक्रम से पहले कॉन्फ्रेंस हाल में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. जगदीश गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा और शिक्षकों का योगदान बहुत ही जरूरी है। देश को विकास के पथ पर ले जाने के लिए हम सबका एक साथ चलना जरूरी है। डॉ. गुप्ता ने यह भी कहा कि हमें विद्यार्थियों को केवल उनके पाठ्यक्रम तक ही सीमित नहीं रखना चाहिए बल्कि हमें सामाजिक व व्यवहारिक ज्ञान भी देना चाहिए।

अच्छे सुझाव देने वाले युवाओं को भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा

साथ ही प्राध्यापकों को विद्यार्थियों के साथ उनके भविष्य को लेकर भी चर्चा अवश्य करनी चाहिए, जिससे वो एक सशक्त और सक्रिय नागरिक के रूप में तैयार हो सकें। अपने संबोधन में उन्होंने यह भी बताया कि युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी क्योंकि हमारे युवा ही हमारे देश भारत आगे ले कर जाएंगें। डॉ.गुप्ता ने इस कार्यक्रम को लेकर सभी को बताया कि यह कार्यक्रम भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने को लेकर युवाओं से उनके सुझाव देने होंगे ताकि युवाओं के अच्छे सुझावों को अपनाकर देश को तरक्की की राह पर ले जाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि अच्छे सुझाव देने वाले युवाओं को भारत सरकार द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

युवा के मनोबल को प्रोत्साहित करना होगा

लाइव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें इस दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाने के लिए युवा के मनोबल को प्रोत्साहित करना होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत-2047 के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को भारत के विकास और समृद्धि के लिए सकारात्मक दिशा में सहयोग करने की अपील की। इस लाइव कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से युवाओं को भारत के विकास में उनकी महत्ता और भूमिका को समझाया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने बताया की इस लाइव प्रसारण के कार्यक्रम में कॉलेज के 300 छात्र-छात्राओं के साथ साथ लगभग 70 प्राध्यापक व प्राध्यापिकाओं ने भी भाग लिया।

 

Connect With Us: Twitter Facebook