Himachal News : आपदा प्रभावितों से मिले विक्रमादित्य सिंह, हर संभव मदद का दिया भरोसा

0
104
आपदा प्रभावितों से मिले विक्रमादित्य सिंह, हर संभव मदद का दिया भरोसा
आपदा प्रभावितों से मिले विक्रमादित्य सिंह, हर संभव मदद का दिया भरोसा

Himachal News (आज समाज), मंडी। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह द्रंग विधानसभा के राजबन (तेरंग) में आपदा प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे। उनके साथ पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर भी साथ थे। राजबन में 31 जुलाई को बादल फटने से आई बाढ़ में बह जाने से 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति अभी तक लापता है। इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ित परिवारों की व्यथा सुनी।

उन्होंने कहा कि इस त्रासदी में प्रभावित सभी परिवारों को हरसंभव मदद की जाएगी। सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण यहां की जगह घर बनाने के लिए असुरक्षित हो गई है। प्रभावित चार परिवारों को अन्य किसी सुरक्षित स्थान पर बसाने के लिए मुख्यमंत्री से वह बात करेंगे ताकि आने वाले समय में उन्हें सुरक्षित जगह  उपलब्ध करवाइ जा सके।

उन्होने कहा कि थल्टुखोड से पंजौड सड़क को 10 करोड़ की लागत से स्तरोन्नत किया जाएगा। इसकी डीपीआर नाबार्ड को भेज दी गई है और बहुत जल्दी सड़क को स्तरोन्न्न करने की स्वीकृति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भूभू जोत सुरंग का निर्माण प्राथमिकता से करवाया जाएगा।