खमाडी-टिक्कर सड़क के लिए 50 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाए
Himachal Breakin News (आज समाज), नई दिल्ली/शिमला: प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करके शिमला में खमाडी-टिक्कर सड़क के लिए सीआरआईएफ के अंतर्गत 50 करोड़ रुपये स्वीकृत करवाए लिए हैं। ज्ञात रहे कि प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने गुरुवार देर शाम केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी। इस दौरान विक्रमादित्य ने केंद्रीय मंत्री को प्रदेश के मौजूदा राष्टÑीय राजमार्गों की स्थिति से अवगत कराया। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने उक्त सड़क के लिए राशि मंजूर करने पर अपनी सहमति दे दी। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाली लोक निर्माण विभाग की सड़कों की मरम्मत के लिए केंद्रीय मंत्री की ओर से पहले ही घोषित 150 करोड़ रुपये जारी करने का भी आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि राज्य में आगामी मानसून को देखते हुए यह बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कमांद-कटौला और चैलचौक-पंडोह सड़कों के रखरखाव और मरम्मत के लिए एनएचएआई को पहले से प्रस्तुत 30 करोड़ रुपये के अनुमान को शीघ्र मंजूरी देने का भी अनुरोध किया, क्योंकि ये वैकल्पिक सड़कें हैं और यातायात की भीड़ को कम करने में सहायता करती हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षतिग्रस्त होने पर इन सड़कों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि ये सभी मौसम के लिए उपयुक्त सड़कें हैं तथा इनका सुधार और उचित रखरखाव कुल्लू-मनाली की ओर यातायात की समस्या को हल करने में सहायक हो सकता है।
मानसून सीजन में होता है सड़कों को ज्यादा नुकसान
कैबिनेट मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में सड़क मार्गों पर भूस्खलन का डर हमेशा बना रहता है लेकिन मानसून सीजन के दौरान यह संभावना ज्यादा बन जाती है कि भूस्खलन के चलते सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होगा। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पिछले साल मानसून के दौरान प्रदेश की लगभग हर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे लोगों को असुविधा होने के साथ-साथ सरकार को भी कई हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।