Salman Khan को धमकी देने वाला विक्रम कर्नाटक से गिरफ्तार

0
18
Salman Khan को धमकी देने वाला विक्रम कर्नाटक से गिरफ्तार
Salman Khan को धमकी देने वाला विक्रम कर्नाटक से गिरफ्तार

Salman Khan Threat Case, (आज समाज), मुंबई/बेंगलुरु: मशहूर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देकर 5 करोड़ रुपए की डिमांड करने वाले शख्स को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान विक्रम के रूप में की गई है। 35 वर्षीय इस शख्स ने लारेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मुंबई यातायात पुलिस के ट्रैफिक कंट्रोल सेल को धमकी भरा मैसेज भेजकर रुपयों की मांग की थी।

यह भी पढ़ें : Crude Oil: कच्चा तेल खरीदने के कई विकल्प, स्थिर रहेंगे ईंधन के दाम

5 करोड़ दो या हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगो

आरोपी विक्रम ने काला हिरण शिकार मामले में धमकी दी थी। इसने मैसेज में खुद को लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताते हुए कहा था, 5 करोड़ रुपए दो या हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगो। बता दें कि पिछले दस दिन में बॉलीवुड सुपरस्टार को यह तीसरी धमकी थी। आगे की जांच के लिए पुलिस विक्रम को मुंबई लाएगी।

काले हिरण का शिकार करने का आरोप

बता दें कि सलमान के खिलाफ 1990 के दशक में फिल्म की शूटिंग के दौरान जोधपुर में काले हिरण का शिकार करने का आरोप है। बिश्नोई समाज ने ये आरोप लगाए हैं। इसी मामले में सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निशाने पर हैं। हालांकि सलमान खान आरोपों से इनकार करते हैं। एक्टर ने कई बार कहा कि उन्होंने हिरण नहीं मारा है।

कल रात को मिला धमकी भरा मैसेज

पुलिस ने बताया है कि धमकी भरा मैसेज सोमवार आधी रात को मिला। एक अधिकारी ने मैसेज पढ़ा और बताया कि इसमें संदेश भेजने वाले आरोपी ने कहा है कि यदि सलमान खान को जिंदा देखना चाहते हो तो 5 करोड़ रुपए दें या सलमान काले हिरण के शिकार मामले में हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगे। ऐसा न करने पर हम उसकी हत्या कर देंगे। बता दें कि इससे पहले झारखंड के एक व्यक्ति ने मुंबई यातायात पुलिस को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर सलमान से 5 करोड़ रुपए मांगे थे। बाद में इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

हाल ही में की है सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या

झारखंड से धमकी के बाद मुंबई पुलिस के ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर पर एक अज्ञात शख्स ने कई व्हाट्सएप संदेश भेजकर सलमान से 2 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की थी। इस मामले में पुलिस ने नोएडा के एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है।गौरतलब है कि 12 अक्टूबर की देर शाम अज्ञात बदमाशों ने सलमान खान के करीबी मित्र व एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें : Asia Traffic: बेंगलुरु व पुणे सबसे खराब यातायात वाले शहरों की सूची में शामिल