Vikram Bhatt’s next film ‘Ghost’ trailer released: विक्रम भट्ट की अगली फिल्म ‘घोस्ट ’का ट्रेलर किया रिलीज

0
475

बॉलीवुड। विक्रम भट्ट ने अपनी आने वाली फिल्म ‘घोस्ट ’ का ट्रेलर रिलीज किया है। यह एक बेहद डरावनी फिल्म है। जिसमें घोस्ट का ट्रेलर दर्शकों को एक अलग दुनिया में ले जाने की कोशिश करता दिखता है, जहां हर चीज का डर होता है। भट्ट ने सोमवार की सुबह इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया। भट्ट ने बताया कि यह एक सच्ची कहानी पर आधारित है। घोस्ट दर्शकों को करण खन्ना की यात्रा पर ले जाती है, जिस पर उसकी पत्नी की हत्या का आरोप है, लेकिन उसका मानना है कि उसकी हत्या किसी आत्मा ने की है।
विक्रम भट्ट ने बताया कि घोस्ट का विचार उन्हें तब आया जब उन्होंने एक अखबार में पढ़ा कि कैसे एक ब्रिटिश अदालत ने एक मामले में एक आत्मा के ट्रायल की अनुमति दी।