Aaj Samaj (आज समाज),Vikasit Bharat Vikasit Railway Program,पानीपत : आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को विकसित भारत विकसित रेलवे अभियान के तहत आज रेलवे प्रशासन, सांसद संजय भाटिया तथा जिला की पूर्व मेयर अवनीत कौर ने आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 9 छात्रों को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में कुमार सौरव, मीत कुमार, संयम ने भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता मे नियती, शिवानी व दीक्षान्त ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसी कडी़ में चित्रकला प्रतियोगिता में विशू, कुनाल व अक्षित ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय  स्थान प्राप्त किया। कक्षा छठी के छात्र यश वर्मा ने देशभक्ति गाने प्रस्तुत कर दर्शकों का मन भाव विभोर किया।

छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

इस अवसर पर सांसद संजय भाटिया व अवनीत कौर ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए सभी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्राचार्य मनीष घनगस ने बताया कि विद्यालय में समय समय पर छात्रों को पढाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया जाता है। उन्होने कहा कि विद्यालयों में पठन-पाठन के साथ सांस्कृतिक गतिविधि भी जरूरी है। इससे छात्रों का संपूर्ण विकास होता है। इसलिए इस प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों के आयेाजन में विद्यालयों को आगे आना होगा। यह धरती विद्वानों की है। यहां प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। यदि इन छात्रों को प्रोत्साहित किया जाए तो और भी बेहतर परिणाम आ सकता है। इसलिए यहां यदि छात्रों को थोड़ा सा ही प्रोत्साहन मिले तो वे अनेक क्षेत्र में मिशाल कायम कर देंगे। उन्होने कहा कि पहले बच्चों पर केवल पढाई करने पर जोर दिया जाता था लेकिन आज के दौर में पढाई के साथ साथ अन्य सांस्कृतिक गतिविधियाॅं भी बहुत जरूरी हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे पढाई के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलों में भी भाग लें।