Vikas Sethi Death: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम एक्टर का 48 वर्ष की उम्र में निधन, हार्ट अटैक

0
735
Vikas Sethi Death 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम एक्टर का 48 वर्ष की उम्र में निधन
Vikas Sethi Death : 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम एक्टर का 48 वर्ष की उम्र में निधन

‘Kahiin To Hoga’ Actor Vikas Sethi, (आज समाज), मुंबई: टीवी जगत के लिए दुखद खबर सामने आई है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के अभिनेता विकास सेठी का आज निधन हो गया। वह 48 वर्ष के थे। विकास सेठी 2000 के दशक में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के अलावा ‘कहीं तो होगा’, ‘कसौटी जिंदगी की’ और अन्य धारावाहिकों से घर-घर में मशहूर हुए थे।

  • परिवार में पत्नी जाह्नवी सेठी और दो जुड़वा बच्चे

कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही वजह

अभिनेता के अचानक निधन से पूरा टीवी जगत व उनके प्रशंसक हैरान हैं। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि अभिनेता इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। कई प्रशंसकों उनकी मौत पर दुख जताया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी जाह्नवी सेठी और दो जुड़वा बच्चे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अभिनेता का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ। शोक में डूबे परिवार ने अभी तक उनके निधन पर अपना आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। एक अन्य रिपोर्ट में भी विकास के निधन का कारण दिल का दौरा ही बताया गया है।

टीवी धारावाहिकों में सहायक किरदार निभाते थे

विकास सेठी 2000 के दशक में टीवी धारावाहिकों में सहायक किरदार निभाने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपनी पत्नी अमिता के साथ डांस रियलिटी शो नच बलिए के तीसरे सीजन में भी हिस्सा लिया था। बता दें कि फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में भी अभिनय किया, जिसमें उन्होंने करीना कपूर के दोस्त रॉबी की भूमिका निभाई है। अभिनेता ने 2001 में आई फिल्म दीवानापन में भी अभिनय किया। केवल बॉलीवुड ही नहीं उन्होंने तेलुगु हिट ‘आईस्मार्ट शंकर’ में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।