Vikas Sethi Professional Life, (आज समाज), मुंबई: पिछले सप्ताह 48 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुके एक्टर रहे विकास सेठी की जिंदगी में एक ऐसा दौर भी आया था जब वह काम के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गए थे। टीवी के इस मशहूर एक्टर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है। विकास सेठी ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे पॉपुलर शोज का हिस्सा रहे थे।
काफी मुश्किलों भरी हो गई थी प्रोफेशनल लाइफ
अभिनेता ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक समय उनकी प्रोफेशनल लाइफ काफी मुश्किलों भरी हो गई थी। उनके पास तब बिल्कुल काम नहीं था और वह इंडस्ट्री से पूरी तरह से गायब हो गए थे। उन्होंने कहा था, वो एक बहुत मुश्किल दौर था और मैं बहुत चिड़चिड़ा हो गया था। यह दौर केवल काम न मिलने के बारे में नहीं था बल्कि मैं पर्सनल फ्रंट पर भी काफी मुश्किल दौर से गुजर रहा था, क्योंकि मेरे पास बिल्कुल भी पैसे नहीं थे।
मुश्किल दौरे में केवल पत्नी व भाई थे साथ, दोस्तों ने बनाई दूरी
विकास सेठी ने यह भी बताया था कि कैसे उनकी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर में केवल उनकी पत्नी व भाई ही उनके साथ थे। इंडस्ट्री के दोस्तों ने विकास की मुश्किलों को देखते ही उनका साथ छोड़ दिया था। विकास ने कहा था कि इंडस्ट्री के लोग केवल पार्टी करने के लिए हैं।
जो दोस्त कभी उनके साथ पार्टी करने के लिए उनके घर के बाहर खड़े रहते, उन सभी ने उनके बेरोजगार होते ही मुंह फेर लिया। विकास सेठी ने इस इंटरव्यू में अपने कमबैक के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था कि पर्दे पर लौटने के लिए वह अपना वजन कम कर रहे थे। वह खुद पर काम भी कर रहे थे और क्लिनिकल डिप्रेशन से ठीक हो रहे थे।