आज समाज डिजिटल, मुंबई:
विकास गुप्ता एक निर्माता, रचनात्मक निर्देशक, पटकथा लेखक और होस्ट हैं जिनका जन्म 7 मई 1988 को देहरादून में हुआ था। उन्हें ‘बिग बॉस 11’ और ‘बिग बॉस 14’ की वजह से भी काफी लोकप्रियता मिली। शोज और अपने काम की वजह से अधिक विकास खुद के बारे में खुलासे को लेकर हुए थे।
करियर की शुरुआत
विकास गुप्ता एक बुद्धिमान निर्माता और रचनात्मक व्यक्ति माने जाते हैं। उन्हें टीवी का मास्टरमाइंड भी कहा जाता है। विकास ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में बतौर विजुअल आर्टिस्ट की थी। इसके बाद विकास का काम एकता कपूर का काफी पसंद आया और विकास को बालाजी टेलीफिल्म्स में क्रिएटिव हेड का पद दिया, फिर विकास ने ‘सास भी कभी बहू’ समेत कई शोज को सफल बनाया।
‘लॉस्ट बॉय प्रोडक्शंस’ शुरू किया
कुछ समय बाद विकास गुप्ता ने अपना प्रोडक्शन हाउस ‘लॉस्ट बॉय प्रोडक्शंस’ शुरू किया। अपने बैनर तले ‘गुमराह’, ‘ये है आशिकी’ जैसे कई शो किए। विकास प्रोफेशनल फ्रंट के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में थे। विकास ने अपने बारे में कुछ छिपाने के बजाय इसे सार्वजनिक करना ही बेहतर समझा।
ये भी पढ़ें : इरफान खान की फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ जल्द ही होगी रिलीज
ये भी पढ़ें : तनुश्री दत्ता का मंदिर जाते समय हुआ एक्सीडेंट, आईं गहरी चोटें
ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री
ये भी पढ़ें : शादी के बाद पूल पूल में चिल करती दिखाई दी आलिया भट्ट