लखनऊ। कानपुर के चौबेपुर में बदमाशोंऔर पुलिस के बीच मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। जबकि बदमाश विकास दुबे मुठभेड़ वाले स्थान से भाग निकला था। इस मुठभेड़ को हुए तीन से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन पुलिस अब तक विकास दुबे तक नहीं पहुंच पाई है। आठ पुलिसकमियोंपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने वाले विकास दुबे का कोई सुराग मुठभेड़ के 80 घंटे बाद तक पुलिस को नहीं मिल पाया है जबकि पुलिस की 100 से अधिक टीमें तीन राज्यों में विकास को खोज रही है। विकास को पकड़ने के लिए पुलिस ने उन्नाव टोल प्लाजा में उसकी फोटो लगाई है।
चौबेपुर थाने के तीन पुलिसकर्मी निलंबित
कानपुर मुठभेड़ में अनुमान लगाया जा रहा था कि विकास दुबेको पहले से ही पुलिस की दबिश की पूरी सूचना मिल गई थी जिसके कारण वह पहले से तैयार था। इस संदर्भ में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसपी कानपुर दिनेश कुमार पी ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। चौबेपुर थाने में तैनात दरोगा कुंवर पाल, दरोगा कृष्ण कुमार शर्मा औकानपुर मुठभेड़ में अनुमान लगाया जा रहा था कि विकास दुबेको पहले से ही पुलिस की दबिश की पूरी सूचना मिल गई थीर सिपाही राजीव तीनों को निलंबित कर दिया गया है। इन तीनों के मोबाइल की कॉल टीटेल में विकास दुबे का नंबर मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। विकास दुबे को पकड़ने के लिए पुलिस ने उत्तर प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया है। यूपी की सीमाओं को सील कर दिया गया है। नेपाल बॉर्डर पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। विकास की अंतिम लोकेशन पुलिस ने औरैया में ट्रेस की थी। इसके बाद पुलिस अधिकारी ये बता रहे हैं कि वो यूपी की सीमाओं को सील करने से पहले ही यूपी छोड़ चुका था।
Home राज्य उत्तर प्रदेश Vikas Dubey out of arrest, three policemen suspended: गिरफ्त से बाहर विकास...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.