Vikas Bharat Yatra : विकसित भारत यात्रा का शहरवासियों ने किया भव्य स्वागत

0
276
भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा
भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा

Aaj Samaj (आज समाज), Vikas Bharat Yatra, प्रवीण वालिया, करनाल, 17 जनवरी:
विकसित भारत यात्रा मंगलवार को करनाल शहर के वार्ड नम्बर 9 व वार्ड नम्बर 11 में पहुंची। यात्रा का शहरवासियों द्वारा भव्य रूप से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में महापौर रेनू बाला गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

मेयर रेनू बाला गुप्ता ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकारों ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना विशेष योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से हजारों की संख्या में महिला महिलाएं आत्मनिर्भर होकर अपने परिवार का गुजारा कर रही है। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र से जोडकर पात्र लाभार्थियों को घर बैठे ही उनकी पैंशन लगाई जा रही है।

इसी प्रकार कौशल रोजगार निगम के माध्यम से जिन बीपीएल परिवारों की वार्षिक आमदनी एक लाख 80 हजार रूपये से कम है उन परिवारों के उम्मीदवारों को नौकरियों में प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अच्छी एवं नेक सोच के चलते महिलाओं को पंचायती राज चुनावों में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों का फीड बैक भी लिया जा रहा है। उसके आधार पर यदि किसी योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की कोई कमी रह गई है तो उसे दूर किया जाएगा।

भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी

मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से व्यवस्था परिवर्तन का दौर देश व प्रदेश में चला है उसी का परिणाम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प जनसंवाद यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी का आयुष्मान कार्ड, बीपीएल कार्ड, परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता या अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं बनी है तो उनका मौके पर ही पंजीकरण किया जा रहा है। इस यात्रा का मकसद केवल समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं को पहुंचना है ताकि जो व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित रह गए हैं उन व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल केंद्र सरसों में बनी भाजपा सरकार ने प्रदेश से शासन व प्रशासन में पहले भ्रष्टाचार को समाप्त करने का काम किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी विधानसभा क्षेत्र में बिना भेदभाव विकास कार्य करवाए, नौकरियों में पूरी पारदर्शिका से कार्य किया जा रहा है जिसकी वजह से गरीब परिवारों के बच्चों को प्रदेश में बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरियां दी जा रही है। वार्ड नम्बर 9 में पार्षद मुकेश अरोड़ा तथा वार्ड नम्बर 11 में जिला कोर्डिनेटर सुनील गोयल ने नागरिकों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्प शपथ दिलाई।

वार्ड नम्बर 9 में 3 उज्ज्वला कनैक्शन, 5 व्यक्तियों की पेंशन तथा एक बीपीएल राशन कार्ड भी बनाया गया। जिला महामंत्री सुनील गोयल, सतीश मिड्डा, सुरेंद्र गाबा, मुकेश मौजूद रहे। इसी प्रकार वार्ड नम्बर 11 में 4 लाभार्थी महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनैक्शन वितरित किए गए। इस दौरान 3 पात्र व्यक्तियों की पेंशन तथा एक बीपीएल राशनकार्ड बनाया गया।

इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि गुरविंद्र सिंह, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अदिति, डीएमसी अरूण भार्गव, एक्सईन नरेश त्यागी, एक्सईन मोनिका शर्मा, पार्षद वीर विक्रम कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Retired Employees19 जनवरी को धरना प्रदर्शन करेंगे : मदन लाल पहलवान

यह भी पढ़ें  : Bharatiya Janata Party : दीवार पर कमल का फूल बनाकर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Connect With Us: Twitter Facebook