Vikas Bharat Sankalp Yatra : विकसित भारत संकल्प यात्रा 30 नवंबर से होगी शुरू : मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर

0
144
Vikas Bharat Sankalp Yatra
  • यात्रा की सफलता को लेकर राजेश खुल्लर ने की उपायुक्तों के साथ वर्चुअल बैठक
  • प्रचार वैन के माध्यम से आम जन के सामने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं को रखा जायेगा: उपायुक्त
  • पहले चरण में जिले में 10 बड़े गांव में जायेगी यात्रा ,एक दिन में 2 स्थानों पर कार्यक्रम होंगे आयोजित
  • स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी
  • केंद्र व राज्य सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को रखा जायेगा नागरिकों के सामने

Aaj Samaj (आज समाज),Vikas Bharat Sankalp Yatra,पानीपत : विकसित भारत संकल्प यात्रा को कामयाब बनाने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने शनिवार को राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए कहा कि प्रदेश में फसटेड बॉक्स लैस प्रचार वैन के माध्यम से आम जन के सामने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं को रखा जायेगा। इस यात्रा के साथ आम जन को जोड़ा जायेगा। संकल्प विकसित भारत यात्रा  में ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई जायेगी। उन्होंने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिये की जहां -जहां यात्रा जायेगी उन गावों में जाकर कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण भी करें।

मुख्य प्रधान सचिव ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य विकसित भारत की तस्वीर को आम जन के सामने रखना है वर्चऊल बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अग्रवाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी व इस यात्रा को कामयाब करने के उपायुक्तों को निर्देश दिये। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक प्रचार वैन जिले में रोजाना दो दिन गांव कवर करेगी। जिन गावों में यात्रा जायेगी उन गांव में विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने स्टॉल लगा कर नागरिकों को अपनी सेवा प्रदान करेंगे। स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग द्वारा हैल्थ कैम्प लगाये जाएंगे। मौके पर आने वाले आवेदनों को जनसंवाद कार्यक्रम के पोर्टल पर किया जाएगा अपलोड।

उपायुक्त ने बताया कि यह यात्रा 30 नवंबर से शुरू होकर 25 जनवरी तक जिले के बड़े गावों से होकर गुजरेगी। यात्रा में गांव के बुर्जगों , युवाओं व 6 से 12 वर्ष के बच्चों को जोड़ा जायेगा। स्कूली बच्चों व कालेज के विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं भी कराई जायेगी। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने यात्रा के दौरान आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में सरकार की योजनाओं की जानकरी उपलब्ध कराने के अलावा जिन पात्र व्यक्तियों ने इन योजनाओं का लाभ लिया है उनके नामों की सूचि भी गांव में लोगों के सामने रखी जायेगी। उपायुक्त ने बताया कि सरकार की योजनाओं का घर -घर तक लाभ पहुंचाना सरकार का उददेश्य है।

 

संकल्प विकसित भारत यात्रा में अधिकारी मौके पर जरूरतमंद नागरिकों को विभाग संबंधित सेवा प्रदान करेंगे। शुरूआत में यह यात्रा जिले में 10-10 बड़े गांव में जायेगी व एक दिन में 2 स्थानों पर यात्रा के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। कार्यक्रमों में सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों की प्रिंटिड सामग्री भी वितरित कि जायेगी। कार्यक्रम को कामयाब बनाने को लेकर आमजन का फिडबैक भी लिया जायेगा व कार्यक्रम के दिन कार्यक्रम से जुड़े फोटो व वीडियों भी तत्काल पोर्टल पर लोड किये जायेंगे।
उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे संकल्प विकसित भारत यात्रा के दौरान प्रगतिशील किसानों व पराली ना जलाने वाले किसानों की सूचि भी तैयार करें। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये की वे यात्रा के लिए ग्राम सचिवों, सीएससी, एसएचजी, नेहरू युवा केद्र, नंबरदार, बीडीओ, जिला परिषद सदस्यों, गांव के जागरूक सदस्यों का भी सहयोग ले सकते हैं। वर्चुअल बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुडडा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जयंत आहुजा, एसडीएम मनदीप कुमार, पुलिस उप अधीक्षक धर्मवीर खर्ब, डीडीए आदित्य डबास आदि मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें  : Cabinet Minister Kuldeep Singh Dhaliwal : स्कूल में स्टेडियम के लिए पांच लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा

यह भी पढ़ें  : Farmers felicitation Ceremony : एसडीएम ने पराली न जलाने वाले किसानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया

Connect With Us: Twitter Facebook