Public Dialogue Program : गांव सैर और सोथा में आयोजित हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम

0
171
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए रवि तारांवाली
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए रवि तारांवाली
  • लोगों को विभिन्न योजनाओं को दिया गया मौके पर लाभ

Aaj Samaj (आज समाज), Public Dialogue Program, मनोज वर्मा, कैथल : विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम के तहत गांव सैर और गांव सोथा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एससी आयोग सदस्य रवि तारावाली ने शिरकत की। एससी आयोग सदस्य रवि तारावाली ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हर पात्र व्यक्ति तक केन्द्र व प्रदेश सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। अंत्योदय की भावना से लाईन में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे। उसी दिशा में केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। एससी आयोग सदस्य रवि तारावाली ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया और मौके पर ही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी पात्र व्यक्तियों को दिया। इस मौके पर रवि तारावाली ने ग्रामीणों को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलाई।

जरूरतमंदों को गैस चुल्हे वितरित करते हुए आयोग के सदस्य।
जरूरतमंदों को गैस चुल्हे वितरित करते हुए आयोग के सदस्य।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 को विकसित राष्ट्र बनाने का जो लक्ष्य रखा है, उस दिशा में केंद्र सरकार निरंतर कार्य कर रही है। इसके साथ ही आमजन का सहयोग भी बहुत जरूरी है। हरियाणा प्रदेश में भी इसी तर्ज पर कार्य हो रहा है, जिससे प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। ग्रामीण आंचल में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचने से अनेकों को लाभ हो रहा है। मौके पर ही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ कोई अन्य शिकायत आती है तो उसका भी निपटारा हो रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडऩा है। साढ़े नौ सालों में मोदी सरकार और 9 सालों में मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोडक़र लाभान्वित किया जा रहा है।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर बजिंद्र सिंह, लखविंद्र सिंह, रामफल कश्यप, संजय सैनी, संतोष मुंझाल, सुभाष शर्मा, ममता देवी, जयपाल सिंह, बलबीर चौहान, मंनदीप, संजीव कुमार, साहब सिंह, कृष्ण शर्मा, कर्मबीर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Punjabi Welfare Sabha : पंजाबी वेलफेयर सभा का पंजाबी परिवार मिलन समारोह 7 जनवरी को

यह भी पढ़ें  : Mahendergarh News : महाराणा प्रताप चौक के पास झुग्गियों में बाटें गर्म वस्त्र

Connect With Us: Twitter Facebook