विकसित भारत संकल्प यात्रा एक मिशन है जिसमें सभी आहुति दें : हरपाल ढांडा

0
255
Vikas Bharat Sankalp Yatra is a mission in which everyone should sacrifice: Harpal Dhanda
  • शिविर में लोगों ने विभिन्न रोगों की जांच कराई व निशुल्क दवाईयां ली
  • विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने मंच के माध्यम से अपने अनुभव लोगों के साथ साझा किए
  • एलईडी वैन के प्रति लोगों में दिखाई दिया विशेष उत्साह

 

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से विधायक महिपाल ढांढा के भाई हरपाल ढांढा ने इसराना खंड के गांव हड़ताड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा एक मिशन है। इस मिशन उद्देश्य लोगों की जो समस्याएं हैं उनको दूर करना व सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से हर व्यक्ति को अवगत कराना है। यह विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव जाकर लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवा रही है। हर गांव में पहुंचने पर यात्रा का स्वागत किया जा रहा है। यह यात्रा लगातार कीर्तिमान स्थापित करती जा रही है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संदर्भ में ग्रामीणों को विकसित भारत की शपथ भी दिलाई।

 

हरपाल ढांढा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह गांव के लोगों को हर प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करवाकर, उनकी जो समस्याएं है उन्हें शिद्दत पूर्वक सुनते हुए उनका तुरंत प्रभाव से समाधान करें। यह कार्यक्रम पूरी तरह से ग्राम वासियों के लिए समर्पित है। उन्होंने बताया कि ऐसी बहुत सी योजनाएं हैं जिन्हें पोर्टल पर जाकर हम अपना आवेदन कर सकते हैं व उनका लाभ ले सकते हैं। पूरे देश में यह पहली बार हो रहा है जब पूरा प्रशासन लोगों के मध्य पहुंचकर उनकी समस्याओं को दूर करता है व जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देता है।

 

उन्होंने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस किट प्रदान की व गांव के खिलाडिय़ों, समाजसेवियों, पूर्व सैनिकों,चौकीदारों ,होनहार छात्रों व कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति की कविताएं व हरियाणवी संस्कृति से जुड़े नृत्य बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में जल ही जीवन है मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, आयुष विभाग व कई अन्य विभागों के लाभार्थियों ने अपनी प्रस्तुति देकर अपने अनुभवों को लोगों के सामने साझा किया। कार्यक्रम में एसडीएम मनदीप सिंह ने कहा कि अधिकारी अपनी ड्यूटी का सही तरीके से निर्वहन करें। दोनों सत्रों के इन कार्यक्रमों में उनकी उपस्थिति बेहतरीन तरीके से होनी चाहिए। कोई भी ग्रामीण जो समस्या लेकर यहां पहुंचे हैं उनकी समस्या का हर हाल में समाधान करें व उनका उचित मार्गदर्शन करें।

 

इस मौके पर एसडीएम मनदीप सिंह,बीडीओ विवेक, पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉक्टर अश्वनी मोर ,कृषि विभाग के एसडीओ राधेश्याम, बिजली विभाग के एसडीओ मनोज कुंडू, सामाजिक कार्यकर्ता कुमारी रंजीता कौशिक, सरपंच मीना देवी, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉक्टर संजय,सरपंच के प्रतिनिधि इकराम आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन से पूर्व कृषि विभाग द्वारा मोटा अनाज को लेकर रैली का आयोजन किया गया व ड्रोन का प्रदर्शन ग्रामीणों को दिखाया गया। कार्यक्रम में मोदी सरकार की एलईडी वैन का भी ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक संबोधन सुना।

 

Connect With Us: Twitter Facebook