Vikas Bharat Sankalp Yatra : विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी) के तहत बलाचौर व राहों में कार्यक्रम आयोजित

0
152
विकसित भारत संकल्प यात्रा
विकसित भारत संकल्प यात्रा
  • समर्पित भारत संकल्प यात्रा (शहरी) को शहीद भगत सिंह नगर में जबरदस्तप्रतिक्रिया मिल रही है

Aaj Samaj (आज समाज), Vikas Bharat Sankalp Yatra, नवांशहर l प्रो. जगदीश
विकास भारत संकल्प यात्रा (शहरी) के तहत शहीद भगत सिंह नगर के बलाचौर और राहों ब्लॉक में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के दौरान लोगों को भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों द्वारा विकसित भारत की अवधारणा को भी अपनाया गया। मौके पर डाक विभाग , बैंक , पीजीआई के डॉक्टरों की टीम ने कार्यक्रम स्थल पर बूथ लगाए और जरूरतमंदों का चेकअप भी किया गया। इस मौके पर निगम कार्यालय के कर्मचारियों ने लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया. इस मौके पर एफसीआई अधिकारी सहबान भी मौके पर मौजूद रहे.

जागरूकता वैन के साथ यह यात्रा शहीद भगत सिंह नगर समेत पंजाब के सभी जिलों में चल रही है. इसके माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न प्रमुख योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा की जा रही है और पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही इन योजनाओं से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ।

कार्यक्रम स्थल पर एलईडी स्क्रीन के साथ एक संकल्प यात्रा वैन भी मौजूद थी , जिसमें देश की समग्र प्रगति को दर्शाने के लिए प्रधान मंत्री के रिकॉर्ड किए गए भाषण , लाभार्थियों की कहानियां , पर्चे , कैलेंडर के रूप में जागरूकता सामग्री रखी गई थी।

देवंत भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार की अब तक की सबसे व्यापक पहल है। बहुमुखी विकास की दृष्टि पर आधारित इस यात्रा के माध्यम से देश के हर कोने में सरकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मिले, इसके लिए निरंतर प्रयास किए गए हैं । यह यात्रा व्यापक पहुंच बनाने के साथ-साथ सूचना का प्रसार करने और नागरिकों को देश के विकास में सक्रिय हितधारक बनने के लिए सशक्त बनाकर इस उद्देश्य को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें  : Bharatiya Kisan Union : भाकियू ने कतलाहेड़ी में किसान के रिहायशी मकान को नीलाम किए जाने के फरमान का किया विरोध

यह भी पढ़ें  : Dera Karseva Gurdwara : आज नई पीढ़ी को सिख परंपरा से अवगत कराना जरूरी : एडीजीपी एएस.चावला

Connect With Us: Twitter Facebook