Vikas Bharat Sankalp Yatra : गगसीना में बनेगा 2.50 करोड़ की लागत से कम्युनिटी सेंटर : कल्याण

0
177
विकसित भारत संकल्प यात्रा
विकसित भारत संकल्प यात्रा

Vikas Bharat Sankalp Yatra, प्रवीण वालिया, करनाल, 17 जनवरी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा आज जिला के गांव का किसी गगसीना और मलिकपुर गादियान पहुंची। दोनों जगह विधायक हरविंद्र कल्याण ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि गगसीना गांव में आधुनिक सुविधाओं से युक्त ढाई करोड़ की लागत से नया कम्युनिटी सेंटर बनाया जाएगा। इतना ही नहीं गगसीना से बीजना तक की माइनर की खुदाई करवाकर एक तरफ की पटरी पर सड़क बनवाई जाएगी। इस कार्य के लिए 18 करोड़ रुपए मंजूर हो चुके हैं। निर्माण कार्य अगले वित्त वर्ष में शुरू हो जाएगा।

गगसीना और मलिकपुर गादियान पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

गगसीना में सरपंच प्रतिनिधि सुमित और मलिकपुर गादियान में सरपंच सोहन लाल राठौर ने विधायक का स्वागत किया। श्री कल्याण ने इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया। इससे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुनाया गया और हरियाणा के विकास पर बनी लघु फिल्म दिखाई गई। गायक कलाकारों द्वारा विकासात्मक गीत प्रस्तुत किए गए।

गगसीना में ब्लॉक समिति अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने और मलिकपुर कादियान में राजकुमार पालीवाल ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलवाई। करण सिंह संधू ने गगसीना में पिछले 9 साल में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। सरपंच सोहनलाल ने अलग पंचायत बनवाने के लिए विधायक का आभार जताया।

इस मौके पर श्री कल्याण ने कहा कि उन्होंने जहां हलके में नई मेडिकल, यूनिवर्सिटी, एनसीसी अकादमी, 70 नई सड़कें, 40 पुल, आईटीआई, सात पावर हाउस, लड़कियों का कॉलेज, घरौंडा में बस स्टैंड और रेलवे से जमीन लेकर रास्ता बनवाया गया वहीं गांवों में पार्टीबाजी को नहीं उभरने दिया।

हलके में 8 नई पंचायतों का गठन किया गया है।हलके में चहूं ओर विकास कार्य जारी हैं। यह व्यवस्था बदलाव का ही नतीजा है कि आज प्रदेश के 90 प्रतिशत गांवों में 20 से 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति की जा रही है। किसानों के खातों में किसान सम्मन निधि और बुजुर्गों के बैंक खातों में सीधी पेंशन राशि भेजी जा रही है। भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए ही पोर्टल, ई-टेंडरिंग तथा ऑनलाइन सेवाओं की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि गगसीना में भाजपा राज से पहले 157 बीपीएल कार्ड थे आज इनकी संख्या बढ़कर 1302 हो गई है। बीपीएल कार्डधारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।

कॉलेजों में बीपीएल परिवार की लड़कियों को कोई फीस अदा नहीं करनी पड़ेगी

इससे इन्हें साल में 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्राप्त हो सकेगी। सरकारी नौकरियों मेरिट के आधार पर दी जा रही हैं। पिछली सरकारों के समय नौकरियां चहेतों को ही मिलती थीं। अगले शैक्षणिक स्तर से कॉलेजों में पढ़ने वाली बीपीएल परिवार की लड़कियों को कोई फीस अदा नहीं करनी पड़ेगी। जिन परिवारों की सालाना आमदन 1.80 से 3 लाख के बीच है उनकी बेटियों को आधी फीस अदा करनी होगी। श्री कल्याण ने इस अवसर पर दयालु योजना की भी विस्तृत जानकारी दी।

गैस कनेक्शन- गांव गगसीना में आज उज्ज्वला योजना के तहत नीतू, कोमल, नीलम, पिंकी, मीनू, सुमन, निम्मी, आरती, कविता सहित 11 महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। इसके अतिरिक्त 22 आयुष्मान कार्ड और 18 लोगों की पेंशन बनाई गई। आयूष विभाग की टीम द्वारा 89 लोगों की जांच कर मुफ्त दवाई दी गई। ड्रोन का प्रदर्शन भी किया गया। मलिकपुर गादियान में पूनम, रीना, गीता, ज्योतिऔर राजवंति को गैस कनेक्शन दिए गए। यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 166 से अधिक लोगों की जांच कर दवा दी।

सम्मानित किया-

विधायक ने गांव गगसीना में पूर्व सैनिक जयदेव, जसवीर, हवा सिंह और निरंजन तथा 8 विद्यार्थियों लक्ष्य, हर्षित, शीतल, सरिता, सलोनी और दीया को सम्मानित किया। सरपंच सुमन को भी अभिनंदन पत्र दिया गया।

ये रहे मौजूद-

गगसीना गांव में सरपंच सुमन, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष कश्यप, राजकुमार पालीवाल डा एकता मित्तल, योग शिक्षक अनुराग, फार्मासिस्ट संगीता और गांव मलिकपुर गादियान में बीडीपीओ अशोक छिक्कारा, लखविन्द्र कालङा, डा मुनीष, आईसीडीएस सुपरवाइजर प्रियंका धीमान आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Retired Employees19 जनवरी को धरना प्रदर्शन करेंगे : मदन लाल पहलवान

यह भी पढ़ें  : Agriculture Department : उपायुक्त ने जिला कृषि उत्पादन समिति की बैठक की _

Connect With Us: Twitter Facebook